मशहूर एक्ट्रेस का हुआ निधन, 10 साल से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थी अभिनेत्री

Edited By Updated: 24 Oct, 2025 12:13 PM

famous actress passes away she was battling this serious illness for 10 years

हाॅलीवुड की फेमस वेब सीरीज ‘9-1-1: नैशविले’ की एक्ट्रेस इसाबेल टेट का 23 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 13 साल की उम्र से न्यूरोमस्कुलर डिजीज से जूझ रही थीं। उनके निधन की खबर से फैंस और हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक फैल गया है। परिवार ने बताया कि...

बाॅलीवुड डेस्क : हाॅलीवुड की फेमस वेब सीरीज '9-1-1: Nashville' की एक्ट्रेस इसाबेल टेट का निधन हो गया है। वह केवल 23 साल की थीं। उनकी अचानक मौत की खबर सुनकर उनके फैंस और हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक फैल गया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी याद में पोस्ट कर रहे हैं और कम उम्र में उनका दुनिया छोड़ना बेहद शॉकिंग मान रहे हैं।

परिवार ने की मौत की पुष्टि

इसाबेल के निधन की जानकारी उनके परिवार ने साझा की। उनके परिवार ने बताया कि यह दुखद घटना रविवार को हुई। परिवार पर असर बेहद गहरा है। उनके माता-पिता इस घटना से बेहद सदमे में हैं। इसाबेल के परिवार में उनकी मां कैटरीना काजाकोस टेट, पिता जॉन डैनियल टेट, बहन डेनिएला टेट और सौतेले पिता विष्णु जयमोहन शामिल हैं।

PunjabKesari

इसाबेल टेट कौन थीं?

टेनेसी के नैशविले में जन्मी इसाबेल टेट ने ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्हें कम उम्र में ही हॉलीवुड की फेमस सीरीज ‘9-1-1: Nashville’ में भूमिका का मौका मिला। इस सीरीज में उनके निभाए गए जूली के किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। परिवार ने बताया कि इसाबेल एक्टिंग के प्रति बहुत समर्पित थीं और उन्हें अपने काम से बेहद प्यार था। इसके साथ ही, इसाबेल जानवरों से भी बहुत प्यार करती थीं।

इसाबेल किस बीमारी से जूझ रही थीं?

इसाबेल ने 2022 में सोशल मीडिया पर खुद खुलासा किया था कि उन्हें 13 साल की उम्र से न्यूरोमस्कुलर डिजीज थी। इस बीमारी के कारण उनकी पैरों की मांसपेशियां कमजोर हो गई थीं। इसके बावजूद इसाबेल ने कभी भी खुद को कमजोर नहीं दिखाया और अपने काम और जीवन में पूरी ऊर्जा से जुटी रहीं।

 


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!