Thailand Tourist Trip: थाईलैंड घूमने वालों की लगी लॉटरी! ये चीज़ें वहां मिलती हैं एकदम फ्री में, जानें क्या?

Edited By Updated: 26 Sep, 2025 12:41 PM

good news many things are free in thailand from entry fees to other things

थाईलैंड भारतीय सैलानियों के लिए हमेशा से एक पसंदीदा जगह रही है। खूबसूरत बीच, शानदार नाइटलाइफ और बेहतरीन खाने-पीने की चीज़ों के साथ-साथ थाईलैंड सरकार अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई मुफ्त सुविधाएँ और खास ऑफर्स भी दे रही है। अगर आप थाईलैंड घूमने...

नेशनल डेस्क। थाईलैंड भारतीय सैलानियों के लिए हमेशा से एक पसंदीदा जगह रही है। खूबसूरत बीच, शानदार नाइटलाइफ और बेहतरीन खाने-पीने की चीज़ों के साथ-साथ थाईलैंड सरकार अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई मुफ्त सुविधाएँ और खास ऑफर्स भी दे रही है। अगर आप थाईलैंड घूमने की योजना बना रहे हैं तो इन शानदार फायदों की लिस्ट पर एक नज़र ज़रूर डालें।

1. भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा-फ्री एंट्री

थाईलैंड सरकार समय-समय पर भारतीय और ताइवान के पर्यटकों के लिए अस्थायी तौर पर वीज़ा माफी योजना लागू करती रही है।

सुविधा: इस स्कीम के तहत भारतीय पर्यटक बिना वीज़ा के थाईलैंड में 30 दिन तक रुक सकते हैं।

उद्देश्य: इस पहल का मुख्य मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना है। हालाँकि यात्रा करने से पहले आपको लेटेस्ट वीज़ा नियमों की जांच कर लेनी चाहिए।

PunjabKesari

2. एयरपोर्ट पर खास वेलकम और स्मृति चिन्ह

थाईलैंड टूरिज़्म अथॉरिटी ने पर्यटकों को खास महसूस कराने के लिए "WOW! Thailand Passport Privileges" स्कीम शुरू की है।

यह भी पढ़ें: 'उन्हें पाने के लिए तो मैं वन नाइट स्टैंड भी...' इस सुपरस्टार की दीवानी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कह दी अपने दिल की बात

कहां: सुवर्णभूमि (Suvarnabhumi), डॉन मुएंग (Don Mueang) और फुकेत एयरपोर्ट (Phuket Airport) पर आने वाले सैलानियों को यह सुविधा मिलती है।

गिफ्ट: यहां पर्यटकों को थाई संस्कृति को दर्शाने वाले छोटे-छोटे स्मृति चिन्ह मुफ्त में दिए जाते हैं।

PunjabKesari

3. TAGTHAi Pass ऐप से फ्री सिम और डिस्काउंट

थाईलैंड सरकार ने पर्यटकों की मदद के लिए TAGTHAi Pass नाम का एक खास ऐप लॉन्च किया है जो कई तरह के मुफ्त फायदे देता है।

फायदे: इस ऐप के ज़रिए पर्यटकों को फ्री टूरिस्ट सिम कार्ड (जिसमें 7 दिन तक इंटरनेट मिलता है) मिलता है। साथ ही कई रेस्टोरेंट और स्पा पर आकर्षक डिस्काउंट और कुछ जगहों पर बेहतर एक्सचेंज रेट भी मिलता है।

PunjabKesari

4. मुफ्त घरेलू उड़ानों की प्रस्तावित योजना

थाईलैंड सरकार जल्द ही एक नई योजना लागू करने की तैयारी में है— “Buy International, Free Domestic Flights”।

योजना: इसके तहत विदेशी पर्यटकों को देश के अलग-अलग शहरों की यात्रा के लिए घरेलू उड़ानें मुफ्त या बहुत कम दाम पर दी जा सकती हैं। यह स्कीम अभी प्रस्तावित है और जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

5. शॉपिंग मॉल्स में मुफ्त उपहार

बैंगकॉक के बड़े शॉपिंग मॉल्स भी पर्यटकों को फ्री गिफ्ट्स देते हैं।

कहां: ICONSIAM और SOOKSIAM जैसे मॉल्स में टूरिस्ट कार्ड या ONESIAM Global Visitor Card दिखाने पर खास फ्री गिफ्ट्स मिलते हैं।

PunjabKesari

गिफ्ट: इनमें कभी-कभी ड्राई फ्रूट्स, डिफ्यूज़र या थाई स्पेशल प्रोडक्ट शामिल होते हैं।

6. सीमित समय के प्रमोशनल ऑफर्स

त्योहारों या खास पर्यटन सीजन के दौरान कई सीमित समय वाले प्रमोशनल ऑफर्स चलते हैं जिनमें टूरिस्ट्स को फ्री कल्चरल शोज़, गिफ्ट पैक या सैंपल प्रोडक्ट दिए जाते हैं।

थाईलैंड की यात्रा को और भी यादगार और किफायती बनाने के लिए, अपनी ट्रिप की योजना बनाने से पहले इन सभी फ्री सुविधाओं और ऑफर्स के बारे में जानकारी जरूर जुटा लें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!