Google Red Alert! ये Wi-Fi यूज करने से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, फोन में तुरंत ऑफ करें ये सेटिंग

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 01:47 PM

google alert public wi fi drains banks disable auto connect now

Google ने Public Wi-Fi का इस्तेमाल करने वाले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है। गूगल की हालिया 'Android: Behind the Screen' रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्री इंटरनेट आपके लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है।

नेशनल डेस्क: Google ने Public Wi-Fi का इस्तेमाल करने वाले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है। गूगल की हालिया 'Android: Behind the Screen' रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्री इंटरनेट आपके लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। गूगल ने साफ कहा है कि कैफे, एयरपोर्ट या होटल जैसी सार्वजनिक जगहों पर मिलने वाले ये वाई-फाई कनेक्शन साइबर अपराधियों को आपके फोन में सेंध लगाने का सीधा बुलावा देते हैं।

हैकर्स चुरा सकते हैं ये जानकारी

टेक दिग्गज कंपनी ने चेतावनी दी है कि साइबर क्रिमिनल्स पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करके आपकी बैंक डिटेल्स, अकाउंट नंबर,पर्सनल डेटा  जैसे तस्वीरें, दस्तावेज़ आदि और प्राइवेट चैट्स और निजी बातचीत निम्नलिखित निजी और वित्तीय जानकारी चुरा सकते हैं। गूगल के अनुसार मोबाइल से जुड़े फ्रॉड के बढ़ते मामलों के लिए पब्लिक वाई-फाई एक बड़ा खतरा है। रिपोर्ट बताती है कि स्कैम अब एक ग्लोबल इंडस्ट्री बन चुके हैं, जिनका मकसद लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाना है। पिछले साल दुनिया भर में स्कैमर्स ने 400 अरब डॉलर से ज़्यादा की रकम वसूली है।

PunjabKesari

पब्लिक वाई-फाई पर भूलकर भी न करें ये काम

गूगल ने स्मार्टफोन यूजर्स को सलाह दी है कि वे पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कम से कम करें। खासकर इन महत्वपूर्ण गतिविधियों के दौरान तो इसका उपयोग बिल्कुल न करें:

1.      ऑनलाइन बैंकिंग: पैसे के लेन-देन या बैंक अकाउंट में लॉग इन करना।

2.      ऑनलाइन शॉपिंग: क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल्स दर्ज करना।

3.      पर्सनल अकाउंट एक्सेस: ईमेल या सोशल मीडिया जैसे निजी अकाउंट्स में लॉग इन करना।

गूगल ने बताया है कि साइबर क्रिमिनल अब चोरी किए गए फोन नंबर खरीदकर और ऑटोमेटेड सिस्टम का इस्तेमाल करके मैसेज भेजते हैं, जिससे स्कैम को अंजाम दिया जाता है।

PunjabKesari

पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये 4 बातें

अगर आपको बहुत ज़रूरी होने पर पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करना ही पड़े, तो गूगल ने सुरक्षा के लिए ये 4 टिप्स दिए हैं:

1.      बैंक अकाउंट से बचें: पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते समय अपने बैंक अकाउंट में लॉग इन न करें।

2.      ऑटो-कनेक्ट बंद करें: अपने फोन की 'ऑटो-कनेक्ट' वाई-फाई सेटिंग को बंद रखें।

3.      सॉफ्टवेयर अपडेट: अपने फोन का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स हमेशा अप-टू-डेट रखें।

4.      स्टेटमेंट चेक करें: अपने बैंक और क्रेडिट स्टेटमेंट को नियमित रूप से जांचते रहें, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता चल सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!