Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Aug, 2025 11:41 AM

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का इंतजार खत्म हो गया है। भारत सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है जिससे देश भर के लगभग 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस महंगाई के दौर में वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी से लाखों...
नेशनल डेस्क। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का इंतजार खत्म हो गया है। भारत सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है जिससे देश भर के लगभग 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस महंगाई के दौर में वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी से लाखों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
अनुमान लगाया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद वेतन, पेंशन और भत्तों में 30 से 34 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल न्यूनतम वेतन ₹18,000 है जो बढ़कर फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ₹32,940 या ₹44,280 तक हो सकता है। इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA) भी लगभग 60% तक पहुंच सकता है जो कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर है।
यह भी पढ़ें: ED के शिकंजे में फंसे क्रिकेटर सुरेश रैना, मिला समन, इन फिल्मी हस्तियों पर भी...
कब शुरू होगा आयोग का काम?
हालांकि इस आयोग के काम शुरू करने से पहले टूआर यानी कार्य शर्तों की मंजूरी ज़रूरी है। एक बार ToR को मंजूरी मिलने के बाद आयोग अपनी सिफारिशों पर काम करना शुरू कर देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ोतरी सरकारी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में एक बड़ा कदम साबित होगी।