Edited By Mansa Devi,Updated: 21 Sep, 2025 03:13 PM

केंद्र सरकार ने आधार कार्ड से जुड़ा एक बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। अब 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बच्चों के लिए आधार कार्ड का नया रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। पहले इसके लिए ₹50 का शुल्क देना पड़ता था, लेकिन...
नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने आधार कार्ड से जुड़ा एक बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। अब 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बच्चों के लिए आधार कार्ड का नया रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। पहले इसके लिए ₹50 का शुल्क देना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त कर दी गई है। इस फैसले से देश के लाखों बच्चों और उनके माता-पिता को बड़ा फायदा होगा।
क्यों है बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी?
सरकार ने बच्चों के लिए आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है। यह कदम बच्चों की पहचान को सुरक्षित और सटीक बनाने के लिए उठाया गया है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस अपडेट को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Earthquake: इस देश में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 7.7 की तीव्रता से डरे लोग
बायोमेट्रिक अपडेट कराने की प्रक्रिया
बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट कराना बेहद आसान है। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
केंद्र का पता लगाएं: सबसे पहले अपने घर के सबसे नजदीकी आधार नामांकन केंद्र का पता लगाएं। आप इसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या m-Aadhaar मोबाइल एप्लिकेशन पर ढूंढ सकते हैं।
फॉर्म भरें: केंद्र पर जाकर एक आधार नामांकन या अपडेट फॉर्म लें और उसमें सभी जरूरी जानकारी भरें।
बायोमेट्रिक डेटा जमा करें: फॉर्म जमा करने के बाद, केंद्र संचालक आपके बच्चे के फिंगरप्रिंट और आईरिस (आंख की पुतली) स्कैन करेगा। यह प्रक्रिया प्रमाणीकरण (verification) के लिए जरूरी है।