Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Sep, 2023 02:53 PM

ग्रेटर नोएडा से एक परिवार पर उस समय गमों का पड़ाह टूट पड़ा जब उनके 17 वर्षीय बेटे की 24वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना गौर सौंदर्यम हाउसिंग सोसायटी की है जहां प्रणव नाम के लड़के की 24वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस को यह...
नेशनल डेस्क: ग्रेटर नोएडा से एक परिवार पर उस समय गमों का पड़ाह टूट पड़ा जब उनके 17 वर्षीय बेटे की 24वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना गौर सौंदर्यम हाउसिंग सोसायटी की है जहां प्रणव नाम के लड़के की 24वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस को यह आत्महत्या का केस लग रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस को इस मामले की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से जांच पड़ताल की। जिस पर पचा चला कि वह 12वीं क्लास का छात्र था। यहां वह अपनी मां और बहन के साथ रहता था।
वहीं, उसके पिता डॉ. अमन श्रीवास्तव आईएमटी दुबई में प्रोफेसर हैं और मां एडवोकेट हैं। मृतक लड़का नोएडा में अपनी मां और बहन के साथ रहता था। यह परिवार मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाला हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
परिजनों के मुताबिक, प्रणव अक्सर अपने दोस्तों से मिलने के लिए देर रात में चोरी छुपे बालकनी के बंद रास्ते से छत से होते हुए बाहर चला जाया करता था। वहीं, बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि हादसे के समय उसके परिजन भी मौके पर मौजूद हैं. अभी तक परिजनों की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।