धर्मेंद्र के जाने के 21 दिन बाद पहली बार साथ दिखीं प्रकाश कौर और हेमा मालिनी! दोनों पत्नियों के बीच हुआ ये खास पल

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 12:27 PM

bollywood he man dharmendra prakash kaur hema malini

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के निधन के 21 दिन बाद उनके परिवार ने एक भावुक और ऐतिहासिक पल देखा जिसमें पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी पहली बार एक साथ नजर आईं, और इस दौरान दोनों के बीच का समर्पण और आपसी सम्मान सभी के लिए देखी जाने वाली...

नेशनल डेस्क:  बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के निधन के 21 दिन बाद उनके परिवार ने एक भावुक और ऐतिहासिक पल देखा जिसमें पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी पहली बार एक साथ नजर आईं, और इस दौरान दोनों के बीच का समर्पण और आपसी सम्मान सभी के लिए देखी जाने वाली यादगार झलक बन गया।

बता दें कि बाॅलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार गहरे शोक में डूबा है। उनके चाहने वाले और फैंस सोशल मीडिया से लेकर प्रार्थना सभाओं तक हर जगह उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं। उनके चाहने वाले देशभर में श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए। सभी यही कह रहे थे कि धर्मेंद्र जैसे कलाकार सदियों में एक बार जन्म लेते हैं।

श्रद्धांजलि के लिए आयोजित कई प्रेयर मीट
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद देओल परिवार की ओर से कई प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। सबसे पहले मुंबई में करीबी दोस्तों और परिवारजनों की मौजूदगी में प्रार्थना सभा हुई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हुए। इसके बाद उनकी पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने दिल्ली में भी धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। इस सभा में सिनेमा, राजनीति और समाज के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)

मथुरा में भावुक प्रार्थना सभा
13 दिसंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में धर्मेंद्र के लिए एक और प्रेयर मीट आयोजित की गई। यह सभा खास इसलिए भी थी क्योंकि मथुरा हेमा मालिनी का गहरा जुड़ाव रखने वाला शहर है। इस अवसर पर देओल परिवार के दोनों पक्ष एक साथ दिखाई दिए, जो सबके लिए बेहद भावुक पल साबित हुआ।

पहली बार एक साथ नजर आईं धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां
इस प्रेयर मीट के बाद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां—पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी-एक साथ नजर आईं। वीडियो में सनी देओल, बॉबी देओल और परिवार के अन्य सदस्य भी दिखाई दिए। यह दृश्य फैंस और लोगों के लिए बेहद भावुक था, क्योंकि इसने दिखाया कि दुख की घड़ी में पूरा परिवार एकजुट है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!