GST कटौती से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा बदलाव: 9 लाख रुपये तक सस्ती हुई ये लग्जरी कारें

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 11:52 AM

gst 2 0 reforms automobile sector luxury car tax rates mercedes benz audi

भारत सरकार के GST 2.0 रिफॉर्म्स ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ा बदलाव ला दिया है। खासकर लग्जरी कार सेगमेंट में टैक्स रेट कम होने का सीधा असर अब ग्राहकों की जेब पर दिखने वाला है। GST काउंसिल द्वारा हाल ही में लग्जरी गाड़ियों पर टैक्स दर को 45-50% से...

नेशनल डेस्क: भारत सरकार के GST 2.0 रिफॉर्म्स ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ा बदलाव ला दिया है। खासकर लग्जरी कार सेगमेंट में टैक्स रेट कम होने का सीधा असर अब ग्राहकों की जेब पर दिखने वाला है। GST काउंसिल द्वारा हाल ही में लग्जरी गाड़ियों पर टैक्स दर को 45-50% से घटाकर 40% कर दिया गया है, और इसकी नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। इस फैसले के तुरंत बाद देश में मौजूद प्रीमियम कार ब्रांड्स -- Mercedes-Benz, Audi और BMW -- ने घोषणा की है कि वे इस टैक्स छूट का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगे। इससे त्योहारी सीज़न से पहले लग्जरी कार की खरीदारी करने वालों के लिए बड़ा फायदा मिलने वाला है।

 Mercedes-Benz ने दी कीमतों में राहत
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने साफ किया है कि उनके सभी ICE (Internal Combustion Engine) मॉडल्स पर नई 40% जीएसटी दर लागू होगी। हालांकि, इलेक्ट्रिक मॉडल्स पर पहले की तरह 5% जीएसटी ही लगेगा। सबसे चर्चित मॉडल E-Class LWB, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी सेडान में से एक है, अब और भी सस्ती हो गई है। कंपनी ने हाल ही में इसे ‘Verde Silver’ नामक नए रंग में लॉन्च किया था, जो एक साल में 9 से ज्यादा पुरस्कार जीत चुकी है। इस प्राइस कट के बाद मर्सिडीज को उम्मीद है कि ई-क्लास सहित अन्य मॉडल्स की डिमांड में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी।

 Audi: 2.6 लाख से 7.8 लाख तक की बचत
-जर्मन कार निर्माता Audi India ने भी सोमवार, 8 सितंबर 2025 को कई मॉडलों पर कीमतों में कटौती की घोषणा की।
-Q3 SUV, जो Audi का एंट्री-लेवल मॉडल है, अब 43.07 लाख रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले इसकी कीमत 46.14 लाख रुपये थी।
-कंपनी के मुताबिक, जीएसटी 2.0 के बाद ग्राहकों को मॉडल के अनुसार 2.6 लाख से 7.8 लाख रुपये तक का सीधा फायदा मिलेगा।
-Audi का कहना है कि यह कदम न सिर्फ बिक्री को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रीमियम सेगमेंट में उनकी स्थिति को और मज़बूत करेगा।

BMW ने 9 लाख रुपये तक घटाए दाम
BMW India ने भी इस कर राहत का फायदा अपने ग्राहकों को देने का एलान किया है।
कंपनी ने पुष्टि की है कि कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में 9 लाख रुपये तक की कटौती की जाएगी।
हालांकि, BMW ने अभी सभी वेरिएंट्स की नई प्राइस लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही मॉडल-वाइज़ अपडेटेड कीमतें शेयर की जाएंगी।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!