Edited By Shubham Anand,Updated: 18 Sep, 2025 03:23 PM

केंद्र सरकार ने GST दरों में बड़ा बदलाव करते हुए एयर कंडीशनर पर GST 28% से घटाकर 18% करने का फैसला लिया है, जो 22 सितंबर से लागू होगा। इस कदम से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। एसी कंपनियों ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसमें हायर ने 1 रुपये में...
नेशनल डेस्क : केंद्र सरकार ने जीएसटी संरचना में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए आम जनता को बड़ी राहत प्रदान की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हाल ही में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में चार स्लैबों को घटाकर दो करने का फैसला लिया गया। अब जीएसटी की नई दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगी। इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा एयर कंडीशनर (एसी) जैसे उपकरणों की खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा, जहां जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो जाएगी।
एसी कंपनियों ने शुरू की प्री-बुकिंग
नई दरें 22 सितंबर से लागू होने वाली हैं, जिसके मद्देनजर एसी निर्माता कंपनियां और डीलर पहले से ही कम कीमतों पर यूनिटों की प्री-बुकिंग शुरू कर चुके हैं। कंपनियों को उम्मीद है कि 10 प्रतिशत जीएसटी कटौती से एसी की मांग में तेजी आएगी। प्रमुख कंपनियों ब्लू स्टार और हायर ने प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी है। इनका कहना है कि जीएसटी दर में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा, जिससे प्रति यूनिट 4,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। हालांकि, बचत मॉडल पर निर्भर करेगी।
केवल 1 रुपये में प्री-बुकिंग, आकर्षक ऑफर
हायर कंपनी ने प्री-बुकिंग को और आकर्षक बनाने के लिए केवल 1 रुपये में बुकिंग की सुविधा शुरू की है। इसके अलावा, चुनिंदा पेमेंट विकल्पों पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक, इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर मुफ्त इंस्टॉलेशन, गैस चार्जिंग के साथ 5 साल की व्यापक वारंटी और आसान ईएमआई विकल्प दिए जा रहे हैं। कंपनी ने बताया कि बुकिंग विंडो 10 से 21 सितंबर 2025 तक खुली रहेगी। हायर ने 1.6 टन 5-स्टार एसी की कीमत 3,905 रुपये घटा दी है, जबकि 1.0 टन 3-स्टार एसी की कीमत 2,577 रुपये तक कम कर दी गई है।
10 प्रतिशत की बचत, बिक्री बढ़ाने के प्रयास
वर्तमान में एयर कंडीशनर पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है, लेकिन 22 सितंबर के बाद यह दर 18 प्रतिशत हो जाएगी। गर्मी के मौसम में बेमौसम बारिश के कारण जून तिमाही में बिक्री में गिरावट का सामना कर रही एसी कंपनियां अब ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न सुविधाएं दे रही हैं। इनमें आसान फाइनेंस, मुफ्त इंस्टॉलेशन, गैस चार्जिंग के साथ विस्तारित वारंटी और जीरो कॉस्ट ईएमआई शामिल हैं।
ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी. थियागराजन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हमारे डीलर प्री-बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन बिल 22 सितंबर को ही जारी किया जाएगा, जब नई जीएसटी दरें लागू हो जाएंगी।" यह बदलाव उपभोक्ताओं के लिए राहत तो लाएगा ही, साथ ही एसी उद्योग को भी बिक्री में सुधार की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम अर्थव्यवस्था को गति देने में भी सहायक सिद्ध होगा।