गुजरात: कैमिकल फैक्टरी में ब्वायलर फटा, चार लोगों की मौत, 11 घायल

Edited By Updated: 24 Dec, 2021 02:17 PM

gujarat boiler explodes in pharmaceutical company four killed

गुजरात के वड़ोदरा जीआईडीसी इलाके में स्थित एक रसायन फैक्टरी में शुक्रवार को बॉयलर फटने से चार साल की एक बच्ची और तीन अन्य की मौत हो गई जबकि विस्फोट से 11 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।

नेशनल डेस्क: गुजरात के वड़ोदरा जीआईडीसी इलाके में स्थित एक रसायन फैक्टरी में शुक्रवार को बॉयलर फटने से चार साल की एक बच्ची और तीन अन्य की मौत हो गई जबकि विस्फोट से 11 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों में एक 65 वर्षीय एक पुरुष, एक किशोर और 30 वर्षीय एक महिला भी शामिल है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मकरपुरा जीआइडीसी स्थित दवा कम्पनी केंटन लेबोरेटरिज के ब्वायलर में आज सुबह अचानक विस्फोट के बाद आग लग गयी।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतकों में एक 65 वर्षीय एक पुरुष, एक किशोर और 30 वर्षीय एक महिला भी शामिल है। मकरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक साजिद बलूच ने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े नौ बजे इलाके में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 15 लोग घायल हो गए और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। उनमें से चार को या तो मृत घोषित कर दिया गया या इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।''

उन्होंने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की जान चली गई और जो घायल हुए हैं उनमें श्रमिक के अलावा कुछ वैसे लोग भी शामिल हैं, जो विस्फोट के समय उस इलाके से गुजर रहे थे। बलूच ने कहा, ‘‘चार लोगों की या तो जलने के कारण या विस्फोट से संबंधित किसी वस्तु से चोट लगने से मौत हो गई। विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।''

 

 

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!