गुजरात के बढ़ाया पंजाब के लिए मदद का हाथ, सीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए ट्रेन को दी हरी झंडी दिखाई

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 04:53 PM

gujarat cm flags off flood relief train for punjab

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को बाढ़ प्रभावित पंजाब के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए खाद्य और अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरी एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

नेशनल डेस्क: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को बाढ़ प्रभावित पंजाब के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए खाद्य और अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरी एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पटेल ने बाढ़ राहत के लिए पंजाब और छत्तीसगढ़ को पांच-पांच करोड़ रुपये के चेक भी भेजे हैं। उन्होंने गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से पंजाब के लिए विशेष राहत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

PunjabKesari

प्रेस रिलीज़ के मुताबिक इस ट्रेन में 400 टन आवश्यक खाद्य सामग्री जैसे गेहूं का आटा, प्याज, आलू, चावल, मूंगफली का तेल, चीनी और दूध पाउडर, 10,000 तिरपाल, 10,000 मच्छरदानी, 10,000 चादरें और 70 टन दवाइयां हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि विशेष राहत ट्रेन के माध्यम से पंजाब में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा व्यवस्था की गई है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने ट्रेन के रवाना होने के बाद संवाददाताओं को बताया कि राज्य ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और खाद्य सामग्री की लगभग 8,000 किट भी भेजी हैं।

ये भी पढ़ें- 24 Carat pure Gold: सोने की शुद्धता सिर्फ 14, 18, 22 और 24 कैरेट में ही क्यों? जानें इसके पीछे का असली रहस्य

 

गुजरात सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पंजाब और छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक आपदा के मद्देनदर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पांच-पांच करोड़ रुपये के चेक भेजे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी और प्रभारी मंत्रियों के साथ गुजरात के बनासकांठा जिले के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जारी राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!