Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Oct, 2025 04:49 PM

गुजरात की राजनीति में इस समय बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गांधीनगर में हुई अहम बैठक में पूरे मंत्रीमंडल ने सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस अभूतपूर्व कदम के बाद अब नई राजनीतिक तस्वीर...
नेशनल डेस्क: गुजरात की राजनीति में इस समय बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गांधीनगर में हुई अहम बैठक में पूरे मंत्रीमंडल ने सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस अभूतपूर्व कदम के बाद अब नई राजनीतिक तस्वीर तैयार की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह कदम पार्टी की रणनीतिक सर्जरी का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें पुराने चेहरों को हटाकर नए और युवा नेताओं को मौका देने की योजना है। इस कवायद के तहत 10 से 11 वर्तमान मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है, वहीं 14 से 16 नए चेहरों को मंत्री बनने का मौका मिलेगा।
17 अक्टूबर को नई शुरुआत
गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 17 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे नए मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इससे पहले आज रात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।