बड़ा हादसाः ब्रिज तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिरा अनियंत्रित ट्रक, बाल-बाल बची गरीब रथ एक्सप्रेस, मची अफरातफरी

Edited By Updated: 26 Nov, 2025 11:30 PM

a high speed dumper fell from the bridge onto the railway line

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब 9:30 बजे फतेहपुर जाने वाले मार्ग पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ लगभग 25 फीट नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरा।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब 9:30 बजे फतेहपुर जाने वाले मार्ग पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ लगभग 25 फीट नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरा।

इसी समय अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस वहां से गुजरने वाली थी, लेकिन चालक की सूझबूझ से ट्रेन समय रहते रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

कैसे बची गरीब रथ? यात्रियों ने महसूस किया तेज़ झटका

सूत्रों के अनुसार, ट्रेन बाराबंकी की तरफ से बुढ़वल रेलवे स्टेशन होते हुए गोंडा की ओर बढ़ रही थी। तभी यात्रियों ने अचानक एक तेज़ धमाका और झटका महसूस किया। इस घटना के बाद कोचों में अफरा-तफरी मच गई और यात्री घबराकर दरवाजों और खिड़कियों से बाहर झांकने लगे। वहीं लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन रुकने के बाद जब यात्री नीचे उतरे तो उन्हें पता चला कि एक भारी-भरकम डंपर ट्रेन के ठीक सामने ट्रैक पर गिरा पड़ा है। अगर ट्रेन कुछ सेकंड पहले वहां पहुंचती, तो घटना बेहद भयावह हो सकती थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!