Bharti Singh Fees: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को कितनी मिलती है फीस? एक्टर्स ने किया खुलासा

Edited By Anu Malhotra,Updated: 30 May, 2025 05:56 PM

harsh limbachiyaa bharti singh fees podcast  actress reem sheikh

भारतीय टीवी इंडस्ट्री इन दिनों गहरे संकट से गुजर रही है। बड़े-बड़े चेहरे, जिनके हंसते-मुस्कुराते अंदाज़ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, अब खुद आर्थिक तंगी की बात खुलेआम स्वीकार कर रहे हैं। हाल ही में मशहूर कॉमेडियन जोड़ी हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह...

नेशनल डेस्क: भारतीय टीवी इंडस्ट्री इन दिनों गहरे संकट से गुजर रही है। बड़े-बड़े चेहरे, जिनके हंसते-मुस्कुराते अंदाज़ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, अब खुद आर्थिक तंगी की बात खुलेआम स्वीकार कर रहे हैं। हाल ही में मशहूर कॉमेडियन जोड़ी हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने अपने पॉडकास्ट में एक्ट्रेस रीम शेख के साथ बातचीत के दौरान टीवी इंडस्ट्री की गिरती हालत पर खुलकर बात की।

 हम पर भी हैं लोन, लोग समझते हैं करोड़ों कमाते हैं  – हर्ष लिंबाचिया
हर्ष ने माना कि बाहर से सबकुछ चमकदार दिखता है, लेकिन हकीकत में टीवी इंडस्ट्री का बजट लगातार घट रहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,  लोग सोचते हैं मैं और भारती हर दिन लाखों कमाते हैं, जबकि हम तो लोन लेकर घर चला रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने मजाक में कृष्णा अभिषेक से पैसे उधार मांगने तक की बात कही जब खबर आई कि वह "लाफ्टर शेफ" के लिए करोड़ों कमा रहे हैं। 

 राब्ता जैसी हिट सीरीज़ के बाद भी मेरी फीस नहीं बढ़ी  – रीम शेख
टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने भी अपने अनुभव साझा किए। रीम ने  कहा कि उन्होंने राब्ता और दो हिट शो किए थे, इसलिए उन्हें लगा कि अब उनकी फीस ₹1.5 से ₹2 लाख तक होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बजट कटने की वजह से उन्हें उनके काम के हिसाब से पैसे नहीं मिल रहे हैं।

डायरेक्टर्स और टेक्नीशियन भी छोड़ रहे टीवी
हर्ष ने यह भी बताया कि कई अनुभवी डायरेक्टर्स और तकनीशियन अब यूट्यूब या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो चुके हैं, क्योंकि टीवी पर काम के साथ-साथ पैसे भी कम हो गए हैं। यही वजह है कि अब इंडस्ट्री से जुड़ा हर कलाकार डिजिटल स्पेस की तरफ झुक रहा है।

बदल गई पेमेंट सिस्टम – अब महीने की फिक्स सैलरी
रीम ने बताया कि पहले एक्टर्स को डेली पेमेंट मिलता था, लेकिन अब उन्हें महीने की फिक्स सैलरी दी जाती है – ₹50,000 तक, भले ही वे 22 दिन शूट करें या 30 दिन। जिनके पास सोशल मीडिया से कमाई का जरिया नहीं है, उनके लिए ये स्थितियां और भी चुनौतीपूर्ण हो गई हैं। हर्ष ने कहा,  लोग सोचते हैं कि मैं और भारती बहुत पैसे कमाते हैं, जैसे मैं ₹20 लाख और भारती ₹50 लाख हर दिन कमा रही है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। हर्ष ने बताया कि एक दिन उन्होंने पढ़ा कि लाफ्टर शेफ के लिए कृष्णा अभिषेक ₹35 लाख कमा रहे हैं, तो उन्होंने मजाक में कृष्णा को कॉल कर के पैसे मांग लिए।

'लाफ्टर शेफ 2' बना उम्मीद की किरण
इन सबके बीच भारती, हर्ष और रीम "लाफ्टर शेफ सीज़न 2" से जुड़कर फिर से दर्शकों के सामने लौटे हैं। शो में कृष्णा अभिषेक, रुबीना दिलैक, करण कुंद्रा, एल्विश यादव और अभिषेक कुमार जैसे चर्चित नाम हिस्सा ले रहे हैं। खाना, हंसी और मस्ती का यह फॉर्मेट दर्शकों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर रहा है – शायद इंडस्ट्री के लिए थोड़ी राहत भी बन जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!