Edited By Radhika,Updated: 10 Sep, 2025 06:01 PM

अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बैंक ने ऐलान किया है कि 12 सितंबर, 2025 को एक जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के कारण HDFC से जुड़ी UPI सेवाएं 90 मिनट के लिए बंद रहेंगी। यह सर्विस रात 12 बजे...
नेशनल डेस्क: अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बैंक ने ऐलान किया है कि 12 सितंबर, 2025 को एक जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के कारण HDFC से जुड़ी UPI सेवाएं 90 मिनट के लिए बंद रहेंगी। यह सर्विस रात 12 बजे से लेकर 1:30 बजे तक प्रभावित होंगी। इस दौरान बैंक से जुड़ी कई डिजिटल सेवाएं प्रभावित होंगी।
इन सेवाओं पर पड़ेगा असर
HDFC बैंक ने बताया है कि इस मेंटेनेंस से कुछ मुख्य सेवाओं में दिक्कत आ सकती है, जिनमें शामिल हैं:
- UPI के जरिए लेन-देन
- RuPay क्रेडिट कार्ड से भुगतान
- Google Pay, PhonePe जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए HDFC अकाउंट से लेन-देन
ये भी पढ़ें- Vice President Salary and Facilities – नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को मिलेंगी ये खास सुविधाएं, जानकर हो जाएंगे हैरान!
इसके अलावा यदि कोई व्यापारी अपने HDFC अकाउंट से UPI के जरिए पेमेंट लेता है, तो उसे भी इस समय में परेशानी हो सकती है। इसलिए बैंक ने ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को सलाह दी है कि वे इस असुविधा से बचने के लिए पहले से ही अपनी योजना बना लें।

UPI बंद रहने पर क्या करें?
HDFC बैंक ने इस दौरान ग्राहकों को PayZapp वॉलेट इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। यह बैंक का अपना डिजिटल पेमेंट ऐप है, जिससे आप UPI बंद रहने पर भी लेन-देन कर सकते हैं।
- PayZapp क्या है- यह एक डिजिटल वॉलेट और वर्चुअल कार्ड की तरह काम करता है।
- लेन-देन की सीमा: अगर आपका PayZapp खाता KYC के बिना है, तो आप हर महीने अधिकतम ₹10,000 का लेन-देन कर सकते हैं। KYC पूरा होने पर यह सीमा ₹2 लाख प्रति माह तक जाती है।
- सुरक्षा: PayZapp में लेन-देन पासवर्ड, बायोमेट्रिक और पिन से सुरक्षित होते हैं।
ग्राहक HDFC बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सेवा 24x7 उपलब्ध है और इससे 200 से ज्यादा तरह के लेन-देन किए जा सकते हैं।