राहुल गांधी पर राम कदम का तीखा हमला: 'बयानों से आतंकियों को खुश करते हैं', कांग्रेस पर भी साधा निशाना

Edited By Updated: 24 Jul, 2025 03:41 PM

he makes terrorists happy with his statements also targeted congress

भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया है। कदम ने राहुल गांधी के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति...

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया है। कदम ने राहुल गांधी के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों पर 'कुछ न कुछ तो दाल में काला है' कहा था।

गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान राम कदम ने राहुल गांधी के इस बयान को "पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को खुश करने वाला" करार दिया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के कुछ वर्षों के बयानों को देखकर लगता है कि जैसे उन्होंने आतंकियों को खुश करने के लिए सुपारी ली है। हर दूसरे दिन वह आतंकियों को खुश करने के लिए बयान देते हैं।"

"भारत माता के सपूत हैं, कभी सोचा है क्या महसूस हुआ होगा?"
राम कदम ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा, "आप भारत माता के सपूत हैं, क्या कभी आपने सोचा कि आपके इस बयान से हमारी साहसी फौज, पहलगाम आतंकी हमले में अपनों को खोने वाले लोगों को कैसा महसूस हुआ होगा?" कदम ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी कभी बयान देने से पहले सोचते नहीं हैं और बस "आतंकियों को खुश करने में ही उन्हें आनंद आता है।" उन्होंने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर हमेशा देश के खिलाफ बात करते हैं और कांग्रेस में वे ऐसे नेता हैं जो हमेशा "बालक की भांति बात करते हैं।"

महाराष्ट्र कांग्रेस और 'सामना' पर भी साधा निशाना
राम कदम ने महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाले पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपकाले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर "अनर्गल बयान" इसीलिए दिया ताकि वह सुर्खियों में बने रहें। कदम ने कहा, "हम हर मंच से उन्हें जवाब देने के लिए तैयार हैं।"

उन्होंने उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के मुखपत्र 'सामना' में चुनाव आयोग को लेकर की गई टिप्पणी पर भी टिप्पणी की। कदम ने कहा कि UBT से उनके अपने लोगों ने किनारा कर लिया है और ये लोग सुर्खियों में रहने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को कोसते हैं। उन्होंने 'सामना' पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब लोकसभा चुनाव जीते तो आयोग अच्छा था, लेकिन चुनाव हारे तो आयोग गलत कैसे हो गया? इसे उन्होंने "दोहरी मानसिकता" बताया।

सांगली टॉयलेट वीडियो और तेजस्वी यादव पर भी बोले कदम
राम कदम ने सांगली टॉयलेट वीडियो और मारपीट मामले को "दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया। उन्होंने कहा कि "हिंदुत्व का नाम लेकर दल चलाने वाले लोग अपने हिंदू भाई को किसी भाषा की आड़ में मार रहे हैं। क्या यह आपका हिंदुत्व है? मारने का अधिकार तो किसी को नहीं है। कोई किसी जाति या धर्म का हो तो मारने का अधिकार किसी को नहीं है।"

तेजस्वी यादव पर टिप्पणी करते हुए राम कदम ने कहा कि जब चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम, चुनाव आयोग सब कुछ सही लगता है। कर्नाटक में जीत मिली, तब सब कुछ अच्छा था। तेलंगाना में भी कोई सवाल नहीं उठाया गया। लेकिन जब हार सामने नजर आती है, तो तुरंत संस्थाओं पर सवाल उठाने लगते हैं। उन्होंने इसे "दोगली बात" बताया जो लोकतंत्र के लिए शोभा नहीं देती।

मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट और न्यायपालिका
मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर उन्होंने कहा कि "हमारी न्यायपालिका सबूतों के आधार पर फैसला लेती है। इसमें काफी विलंब हुआ है। हाई कोर्ट से न्याय नहीं मिला है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई है।" राम कदम ने अंत में कहा कि तेजस्वी यादव का यह रवैया साफ दिखाता है कि आगामी चुनाव से पहले वे अभी से हार का बहाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत सामान्य बात है, लेकिन इस तरह पहले से ही आयोग और चुनाव प्रणाली को कटघरे में खड़ा करना केवल उनकी बौखलाहट को दिखाता है। लोकतंत्र में सभी को मजबूती से चुनाव लड़ने का अधिकार है और करारी हार के डर से ऐसी भूमिकाएं बनाना ठीक नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!