निर्भया के दोषी की डेथ वारंट याचिका पर सुनवाई आज (पढ़ें 15 जनवरी की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 15 Jan, 2020 01:31 AM

hearing on death warrant petition of nirbhaya convict today

निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड मामले के चार दोषियों में से एक मुकेश कुमार ने निचली अदालत द्वारा जारी मृत्यु वारंट को निरस्त कराने के लिए मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। चारों अभियुक्तों को...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड मामले के चार दोषियों में से एक मुकेश कुमार ने निचली अदालत द्वारा जारी मृत्यु वारंट को निरस्त कराने के लिए मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। चारों अभियुक्तों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी क्योंकि दिल्ली की एक अदालत सात जनवरी को उनके मृत्यु वारंट जारी कर चुकी है। दोषी मुकेश की याचिका न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की पीठ के समक्ष आज सुनवाई होगी।
PunjabKesari
आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे ईरान के विदेश मंत्री
ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ अमेरिका के साथ अपने देश के तनाव के बीच भारत की तीन दिनों की यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे। जरीफ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और विदेश मंत्रालय के सालाना सम्मेलन ‘रायसीना डायलॉग' में एक व्याख्यान भी देंगे। मंत्रालय के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर बृहस्पतिवार सुबह नाश्ते पर जरीफ के साथ वार्ता करेंगे।
PunjabKesari
महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा
महाराष्ट्र में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार के बनने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज पहली बार राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। नड्डा मंगलवार की रात यहां पहुंचे। वर्ष 2014 में 122 सीटें जीतने वाली भाजपा ने 2019 के राज्य चुनावों में 105 सीटें हासिल कीं थी।
PunjabKesari
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पर मतदान आज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई को संसद के ऊपरी सदन सीनेट में भेजने के लिए निचले सदन ‘हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स' में आज मतदान होगा। विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने उक्त जानकारी दी। 435 सदस्यीय चिनले सदन में डेमोक्रेट्स बहुमत में हैं।
PunjabKesari
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!