Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Jun, 2025 04:10 PM

जम्मू-कश्मीर में हो रही भारी बारिश एक बार फिर वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। बारिश के बाद हुए भूस्खलन (लैंडस्लाइड) से मलबा सीधे वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आ गिरा, जिसके चलते रास्ते को सुरक्षा कारणों से फिर से बंद...
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में हो रही भारी बारिश एक बार फिर वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। बारिश के बाद हुए भूस्खलन (लैंडस्लाइड) से मलबा सीधे वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर आ गिरा, जिसके चलते रास्ते को सुरक्षा कारणों से फिर से बंद कर दिया गया है।
पिछले एक हफ्ते में यह चौथी बार है जब भारी बारिश के कारण यह रास्ता बंद करना पड़ा है। श्रद्धालुओं को अब वैकल्पिक प्राचीन मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है, जो न केवल लंबा है, बल्कि चढ़ाई भी अधिक है। इससे बुजुर्ग और बच्चे विशेष रूप से परेशान हो रहे हैं।
प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?
प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए यात्रा को पूरी तरह बंद नहीं किया है, लेकिन मुख्य रास्ता फिलहाल साफ़ नहीं हो पाया है। ऐसे में यात्रियों को पुराने पैदल मार्ग से भेजा जा रहा है। राहत और बचाव दल मलबा हटाने के काम में जुटे हैं, लेकिन मौसम की मार के चलते काम में लगातार बाधाएं आ रही हैं।
श्रद्धालु हो रहे परेशान
बारिश और रास्ता बंद होने की वजह से श्रद्धालुओं को न केवल यात्रा में अधिक समय लग रहा है, बल्कि असुविधा भी बढ़ रही है। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें बिना छांव और आराम के लंबे समय तक पैदल चलना पड़ रहा है।