Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Sep, 2025 11:24 PM

सितंबर 2025 में त्योहारों की भरमार है और इसी कड़ी में सरकार ने 22 सितंबर (सोमवार) को नवरात्रि स्थापना के अवसर पर राज्य स्तरीय अवकाश की घोषणा की है। इस दिन सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। नवरात्र के पहले दिन माता दुर्गा की...
नेशनल डेस्क: सितंबर 2025 में त्योहारों की भरमार है और इसी कड़ी में सरकार ने 22 सितंबर (सोमवार) को नवरात्रि स्थापना के अवसर पर राज्य स्तरीय अवकाश की घोषणा की है। इस दिन सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। नवरात्र के पहले दिन माता दुर्गा की स्थापना और कलश पूजन का विशेष महत्व होता है, जिसे पूरे श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जाता है।
कहां-कहां रहेगा 22 सितंबर को अवकाश?
यह अवकाश मुख्य रूप से राजस्थान (जयपुर) में लागू रहेगा, जहां स्थानीय परंपराओं और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए छुट्टी घोषित की गई है।
सितंबर 2025 की प्रमुख क्षेत्रीय छुट्टियां
तारीख दिन अवसर स्थान
3 सितंबर बुधवार कर्मा पूजा रांची
4 सितंबर गुरुवार ओणम कोच्चि, तिरुवनंतपुरम
5 सितंबर शुक्रवार ईद-ए-मिलाद / थिरुवोनम अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद आदि
6 सितंबर शनिवार ईद-ए-मिलाद / इंद्रजात्रा गंगटोक, जम्मू, रायपुर, श्रीनगर
12 सितंबर शुक्रवार ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार जम्मू, श्रीनगर
22 सितंबर सोमवार नवरात्रि स्थापना जयपुर
23 सितंबर मंगलवार महाराजा हरि सिंह जयंती जम्मू, श्रीनगर
29 सितंबर सोमवार महा सप्तमी / दुर्गा पूजा अगरतला, गंगटोक, कोलकाता
30 सितंबर मंगलवार महा अष्टमी / दुर्गा अष्टमी अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना, रांची
सितंबर 2025 के वीकेंड अवकाश (साप्ताहिक छुट्टियां)
तारीख दिन अवकाश
7 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश
13 सितंबर शनिवार दूसरा शनिवार
14 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश
21 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश
27 सितंबर शनिवार चौथा शनिवार
28 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश