Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Sep, 2025 12:09 PM

बिहार की राजधानी पटना में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से ट्रक में घुस गई और...
नेशनल डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से ट्रक में घुस गई और लगभग 50 मीटर तक घिसटती रही।
हादसे का मंजर
हादसा रात के समय हुआ। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और उसके परखच्चे उड़ गए थे। कार के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस को कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद पांचों शवों को बाहर निकाला जा सका जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: AC खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! GST में कटौती के बाद 25 हजार वाले AC की कीमत होगी इतनी
कौन थे मृतक?
पुलिस के मुताबिक सभी मृतक पटना के ही रहने वाले थे। उनकी पहचान कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर के निवासियों के रूप में हुई है। खबर के अनुसार सभी पांचों मृतक कारोबारी थे और किसी काम से पटना लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है जिसके बाद उनके घरों में मातम पसर गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।