Breaking




1.5 टन AC एक घंटे में कितनी बिजली उठाता है? जानें एक महीने में कितना आएगा बिल?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 Apr, 2025 10:01 PM

how much electricity does a 1 5 ton ac consume in an hour

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही घरों में पंखे और कूलर चालू हो जाते हैं। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है वैसे-वैसे एयर कंडीशनर की डिमांड भी बढ़ती है। खासतौर पर मई-जून की भीषण गर्मी में जब कूलर भी बेअसर हो जाते हैं

नेशनल डेस्क: गर्मियों की शुरुआत के साथ ही घरों में पंखे और कूलर चालू हो जाते हैं। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है वैसे-वैसे एयर कंडीशनर की डिमांड भी बढ़ती है। खासतौर पर मई-जून की भीषण गर्मी में जब कूलर भी बेअसर हो जाते हैं तब एसी की ठंडी हवा ही राहत देती है। लेकिन AC का इस्तेमाल शुरू होते ही बिजली का बिल भी आसमान छूने लगता है।

1.5 टन AC एक घंटे में कितनी बिजली खपत करता है?

अगर आपने अपने घर या ऑफिस में 1.5 टन का स्प्लिट या विंडो AC लगाया है तो यह औसतन हर घंटे करीब 2.25 यूनिट बिजली खर्च करता है।यह खपत एसी की एनर्जी स्टार रेटिंग और कंपनी के मुताबिक थोड़ी बहुत ऊपर-नीचे हो सकती है। लेकिन सामान्यत: अधिकतर 1.5 टन के एसी इसी रेंज में यूनिट खपत करते हैं।

अगर AC दिनभर चले तो कितनी यूनिट खर्च होगी?

अगर आप दिन में 10 से 12 घंटे तक एसी चला रहे हैं तो सिर्फ AC ही हर दिन लगभग 22 से 27 यूनिट बिजली खपत कर रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि महीने में आपका AC करीब 660 से 810 यूनिट बिजली इस्तेमाल करेगा। यह आंकड़ा उन लोगों के लिए है जो गर्मी के मौसम में रोज AC का भरपूर इस्तेमाल करते हैं।

AC चलाने पर महीने भर में कितना आएगा बिजली बिल?

अब बात करते हैं बिजली के खर्च की। मान लीजिए आपके यहां बिजली की दर ₹10 प्रति यूनिट है तो:

810 यूनिट x ₹10 = ₹8100 महीना
यानी सिर्फ AC चलाने का बिल ही करीब ₹8000 से ₹9000 तक आ सकता है।

अगर इसके साथ-साथ आप रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, टीवी, पंखे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का भी उपयोग कर रहे हैं तो यह बिल ₹10,000 से ₹12,000 तक जा सकता है।

बिजली बचाने के लिए क्या करें?

अगर आप चाहते हैं कि AC का आनंद भी लें और बिल भी कम आए तो नीचे दिए गए उपाय मदद कर सकते हैं:

  • 5 स्टार रेटिंग वाले इन्वर्टर AC का इस्तेमाल करें

  • कमरे की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें

  • हर समय 16-18 डिग्री पर AC न चलाएं, 24-26 डिग्री पर ज्यादा बिजली की बचत होती है

  • अगर बाहर की हवा ठंडी हो तो कुछ देर पंखा चला लें

  • AC फिल्टर की समय-समय पर सफाई करें

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!