गांव में कम लागत में शुरू करें खाद-बीज का बिजनेस, जानें कहां से लिया जाता है इसका लाइसेंस

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 03:10 PM

how to start fertilizer and seed business in villages and obtain license

गांव में खेती के अलावा अब लोग बिजनेस के जरिए भी कमाई कर रहे हैं। इसमें खाद और बीज का व्यवसाय खासा लोकप्रिय है। किसानों को हर सीजन खाद और बीज की जरूरत होती है, इसलिए यह बिजनेस कम लागत में शुरू होकर अच्छा मुनाफा दे सकता है। इसके लिए सही प्लानिंग,...

नेशनल डेस्क : आजकल गांवों में सिर्फ खेती ही नहीं, बल्कि खेती से जुड़े बिजनेस के जरिए भी लोग अच्छी कमाई की तलाश कर रहे हैं। इसमें खाद और बीज का बिजनेस सबसे ज्यादा लोकप्रिय विकल्प बनता जा रहा है। किसानों को हर सीजन खाद और बीज की जरूरत होती है, इसलिए सही योजना और जानकारी के साथ इस व्यवसाय को कम लागत में शुरू किया जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

बाजार और जरूरत समझना जरूरी

सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि आपके गांव और आसपास के इलाके में कौन सी फसल अधिक बोई जाती है और किसान कौन से बीज और खाद ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इस जानकारी के आधार पर आप अपने प्रोडक्ट का चयन करें। इससे माल फंसने का जोखिम कम रहता है और बिजनेस जल्दी चल पड़ता है।

यह भी पढ़ें - कैंसर सर्जन ने बताया क्या सच में Rum सर्दी में दवा के दवा के रूप में काम करती है या नहीं?

दुकान और जगह का महत्व

खाद और बीज का बिजनेस शुरू करने के लिए दुकान होना जरूरी है। दुकान गांव के मुख्य मार्ग या ऐसी जगह होनी चाहिए जहां किसान आसानी से पहुंच सकें। दुकान बहुत बड़ी नहीं होनी चाहिए, लेकिन साफ-सुथरी और सूखी जगह होनी चाहिए, ताकि खाद और बीज खराब न हों।

लाइसेंस लेना जरूरी

खाद और बीज बेचने के लिए कृषि विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसके लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होता है। बीज लाइसेंस Seed Act के तहत और खाद के लिए Fertilizer Control Order के तहत जारी किया जाता है। आवेदन में आधार कार्ड, फोटो, दुकान के कागजात और शुल्क जमा करना होता है। इंस्पेक्शन के बाद लाइसेंस मिल जाता है।

यह भी पढ़ें - फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, 225 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाले इस दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन

माल खरीद और ग्राहक भरोसा

माल खरीदने के लिए आप अधिकृत कंपनियों या थोक डीलरों से संपर्क कर सकते हैं। हमेशा ब्रांडेड और प्रमाणित खाद बीज ही रखें। इससे किसान का भरोसा बनेगा और ग्राहक बार-बार आपके पास आएंगे। साथ ही खाद-बीज के अलावा स्प्रे और अन्य खेती से जुड़ी चीजें भी बेचकर कमाई बढ़ाई जा सकती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!