Edited By Mehak,Updated: 20 Dec, 2025 03:10 PM

गांव में खेती के अलावा अब लोग बिजनेस के जरिए भी कमाई कर रहे हैं। इसमें खाद और बीज का व्यवसाय खासा लोकप्रिय है। किसानों को हर सीजन खाद और बीज की जरूरत होती है, इसलिए यह बिजनेस कम लागत में शुरू होकर अच्छा मुनाफा दे सकता है। इसके लिए सही प्लानिंग,...
नेशनल डेस्क : आजकल गांवों में सिर्फ खेती ही नहीं, बल्कि खेती से जुड़े बिजनेस के जरिए भी लोग अच्छी कमाई की तलाश कर रहे हैं। इसमें खाद और बीज का बिजनेस सबसे ज्यादा लोकप्रिय विकल्प बनता जा रहा है। किसानों को हर सीजन खाद और बीज की जरूरत होती है, इसलिए सही योजना और जानकारी के साथ इस व्यवसाय को कम लागत में शुरू किया जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
बाजार और जरूरत समझना जरूरी
सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि आपके गांव और आसपास के इलाके में कौन सी फसल अधिक बोई जाती है और किसान कौन से बीज और खाद ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इस जानकारी के आधार पर आप अपने प्रोडक्ट का चयन करें। इससे माल फंसने का जोखिम कम रहता है और बिजनेस जल्दी चल पड़ता है।
दुकान और जगह का महत्व
खाद और बीज का बिजनेस शुरू करने के लिए दुकान होना जरूरी है। दुकान गांव के मुख्य मार्ग या ऐसी जगह होनी चाहिए जहां किसान आसानी से पहुंच सकें। दुकान बहुत बड़ी नहीं होनी चाहिए, लेकिन साफ-सुथरी और सूखी जगह होनी चाहिए, ताकि खाद और बीज खराब न हों।
लाइसेंस लेना जरूरी
खाद और बीज बेचने के लिए कृषि विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसके लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होता है। बीज लाइसेंस Seed Act के तहत और खाद के लिए Fertilizer Control Order के तहत जारी किया जाता है। आवेदन में आधार कार्ड, फोटो, दुकान के कागजात और शुल्क जमा करना होता है। इंस्पेक्शन के बाद लाइसेंस मिल जाता है।
माल खरीद और ग्राहक भरोसा
माल खरीदने के लिए आप अधिकृत कंपनियों या थोक डीलरों से संपर्क कर सकते हैं। हमेशा ब्रांडेड और प्रमाणित खाद बीज ही रखें। इससे किसान का भरोसा बनेगा और ग्राहक बार-बार आपके पास आएंगे। साथ ही खाद-बीज के अलावा स्प्रे और अन्य खेती से जुड़ी चीजें भी बेचकर कमाई बढ़ाई जा सकती है।