Edited By Mansa Devi,Updated: 17 Oct, 2025 05:08 PM

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मंगलवार दोपहर एक साइकिल सवार 13 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास तेज़ रफ्तार काले रंग की थार ने बच्चे को टक्कर मारी। हादसे के बाद, चालक ने गाड़ी को रिवर्स करते हुए...
नेशनल डेस्क: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मंगलवार दोपहर एक साइकिल सवार 13 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास तेज़ रफ्तार काले रंग की थार ने बच्चे को टक्कर मारी। हादसे के बाद, चालक ने गाड़ी को रिवर्स करते हुए लड़के को दोबारा कुचला और मौके से फरार हो गया।
हादसे का मंजर और चश्मदीदों की बातें
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा स्कूल से लौटकर समोसा लेने जा रहा था। सड़क पार करते समय अचानक पीछे से आई थार ने उसे टक्कर मारी। जैसे ही लड़का ज़मीन पर गिरा, ड्राइवर ने जानबूझकर गाड़ी पीछे कर उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल बच्चे को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
वसंत कुंज पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सड़क पर खून के निशान तथा क्षतिग्रस्त साइकिल बरामद की। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी चालक की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
परिवार का आरोप
बच्चे के परिवार ने आरोप लगाया कि हादसे के वक्त न तो चालक ने मदद की, न ही आसपास के लोग तुरंत बच्चे को उठाने में मददगार बने। परिवार का कहना है कि अगर समय पर मदद मिलती तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी।