Edited By Radhika,Updated: 24 Oct, 2025 06:25 PM

हुंडई की लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 Hyundai Venue 4 नवंबर को लॉन्च की जाएगी। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को अनवील कर दिया है। इसी के साथ इसकी बुकिंग शुरु कर दी है। इच्छुक ग्राहक देश भर में हुंडई डीलरशिप और ऑनलाइन...
ऑटो डेस्क: हुंडई की लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 Hyundai Venue 4 नवंबर को लॉन्च की जाएगी। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को अनवील कर दिया है। इसी के साथ इसकी बुकिंग शुरु कर दी है। इच्छुक ग्राहक देश भर में हुंडई डीलरशिप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ₹25,000 की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं।
8 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध
हुंडई ने नई वेन्यू के वेरिएंट्स की जानकारी भी जारी कर दी है। 2025 हुंडई वेन्यू कुल 8 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी,जो HX 2, HX 4, HX 5, HX 6, HX 6T, HX 7, HX 8 और HX 10 हैं।
कलर ऑप्शन-
नई पीढ़ी की हुंडई वेन्यू ग्राहकों को 8 रंग विकल्पों में मिलेगी। इनमें 6 Single Tone और दो डुअल-टोन रंग शामिल हैं। कंपनी ने इस एसयूवी के कलर पैलेट में दो बिल्कुल नए शेड्स हेज़ल ब्लू और मिस्टिक सैफायर भी जोड़े हैं ।

बुकिंग प्रोसेस
नई वेन्यू को बुक करने के लिए ग्राहक या तो देश भर में अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जा सकते है या फिर कार निर्माता के समर्पित ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल पर जाकर भी अपनी कार बुक कर सकते हैं। इसके लिए 25000 रुपए का बुकिंग टोकन अमाउंट भी रखा गया है।
राइवल्स
यह नया मॉडल टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO और किआ सोनेट को टक्कर देगा। उम्मीद है कि यह नई पीढ़ी की वेन्यू हुंडई की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।