Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Jun, 2025 07:33 PM

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइज़ी खरीदने को लेकर उठी अफवाहों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे "बेसिर-पैर की अटकलें" करार देते हुए स्पष्ट किया कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। साथ ही उन्होंने...
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइज़ी खरीदने को लेकर उठी अफवाहों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे "बेसिर-पैर की अटकलें" करार देते हुए स्पष्ट किया कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। साथ ही उन्होंने जाति जनगणना और बेंगलुरु भगदड़ की घटना को लेकर भी बयान दिया।
"मुझे RCB की क्या ज़रूरत है?"
एक मीडिया बातचीत में डीके शिवकुमार ने कहा, “मैं RCB खरीदने नहीं जा रहा हूं। मैं पागल नहीं हूं। मैं बचपन से कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य रहा हूं, मेरे पास समय नहीं है। हां, मुझे प्रबंधन का हिस्सा बनने के प्रस्ताव जरूर मिले थे, लेकिन मैंने कभी रुचि नहीं दिखाई। मैं रॉयल चैलेंज (ब्रांड) भी नहीं पीता।”
बेंगलुरु भगदड़ पर चुप्पी, जांच का इंतजार
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की जीत का जश्न 4 जून को भगदड़ में बदल गया था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 56 से ज्यादा घायल हुए। इस घटना के बाद राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इस पर शिवकुमार ने टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा, “इस मामले की जांच चल रही है और सभी अधिकारी सहयोग कर रहे हैं। हम भीड़ प्रबंधन को लेकर नीति बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
जातिगत जनगणना पर कांग्रेस हाईकमान से सलाह
जातिगत जनगणना को लेकर शिवकुमार ने कहा कि सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों से डेटा इकट्ठा किया है, लेकिन कई लोग इसे "10 साल पुराना" मानते हैं। उन्होंने कहा, “हम रिपोर्ट की संख्याओं पर ध्यान दे रहे हैं। इस पर 22 जून को अंतिम फैसला होना था, लेकिन उससे पहले कांग्रेस हाईकमान ने हमें बुलाया और निर्देश दिए हैं।”