ठाकरे को स्वस्थ होने में समय लग रहा तो उन्हें प्रभार एकनाथ शिंदे को सौंप देना चाहिए :केंद्रीय मंत्री

Edited By Updated: 02 Jan, 2022 05:20 PM

if thackeray taking time recover should hand over charge eknath shinde

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि अगर उद्धव ठाकरे के स्वस्थ होने में समय लग रहा है तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का प्रभार राज्य के शहरी विकास मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को सौंप दिया जाना चाहिए।

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि अगर उद्धव ठाकरे के स्वस्थ होने में समय लग रहा है तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का प्रभार राज्य के शहरी विकास मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को सौंप दिया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ठाकरे की सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी गत 12 नवंबर को हुई थी और उन्हें दो दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। इस समय वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं और उन्होंने 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चले राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था।

जालना-पुणे के बीच चालू हुई नयी ट्रेन सेवा से सफर कर औरंगाबाद रेलवे जंक्शन पहुंचे दानवे ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शिंदे सक्षम मंत्री हैं। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री और भाजपा के लोकसभा सदस्य दानवे ने कहा, ‘‘मैं शिवसेना में परेशानी पैदा नहीं कर रहा हूं। मैं केवल इतना कह रहा हूं कि अगर उद्धव ठाकरे को ठीक होने में समय लग रहा है तो उन्हें मुख्यमंत्री का प्रभार शिंदे को सौंप देना चाहिए।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!