Edited By Radhika,Updated: 16 Jul, 2025 06:35 PM

राजस्थान के अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता के पति ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता परिजनों के साथ डीएसपी...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता के पति ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता परिजनों के साथ डीएसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.
पीड़िता ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 की रात वह शौच के लिए बाहर गई थी, तभी बोलेरो सवार सात लोगों ने उसे जबरन अगवा कर लिया. आरोपियों ने उसे पनियाला रोड के पास ले जाकर बोलेरो में ही उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया. महिला का आरोप है कि आरोपी उसे 11 दिन तक बंधक बनाकर लगातार दुष्कर्म करते रहे. इस दौरान उन्होंने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी.
रिपोर्ट लिखाने गए तो पुलिस ने भगा दिया
11 दिन बाद आरोपी महिला को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. आरोपियों की लगातार धमकियों के चलते पीड़िता व उसके परिजन शुरुआत में पुलिस के पास जाने से डरते रहे. जब उन्होंने हिम्मत जुटाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया.
इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर 2 जून 2025 को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता व परिजन डीएसपी कार्यालय पहुंचे.
आरोपी अब भी फरार
मामले की जांच रामगढ़ के डीएसपी सुनील कुमार शर्मा को सौंपी गई है. एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाएंगे. आरोपी अब भी फरार हैं, लेकिन जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.