हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी, बोले- ' परिवार को न्याय मिलना चाहिए'

Edited By Updated: 17 Oct, 2025 11:30 AM

in up rahul gandhi visits hariom valmiki s family insists on justice

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को फतेहपुर में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात करने सांत्वना देने पहुंचे। परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने जोर देकर कहा, "मैं परिवार से...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को फतेहपुर में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात करने सांत्वना देने पहुंचे। परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने जोर देकर कहा, "मैं परिवार से मिलूं या न मिलूं, लेकिन न्याय तो मिलना चाहिए।" उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार को सरकार के लोगों द्वारा धमकाकर वीडियो बनवाया गया, जिसमें उन्हें राहुल गांधी से न मिलने को कहा गया था। बता दें कि रायबरेली में 2 अक्टूबर को हरिओम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

PunjabKesari

मुलाकात से पहले हुआ 'ड्रामा'

राहुल गांधी सुबह कानपुर पहुंचे और सड़क मार्ग से फतेहपुर के लिए रवाना हुए। शुरुआत में पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया क्योंकि हरिओम के परिवार ने कथित तौर पर उनसे मिलने से मना कर दिया था। परिवार ने पहले बयान दिया था कि वे सरकार द्वारा की गई कार्रवाई और मुआवजे से संतुष्ट हैं और किसी तरह की राजनीति नहीं चाहते हैं। काफी बातचीत और प्रयास के बाद प्रशासन ने राहुल गांधी को परिवार से मुलाकात की अनुमति दे दी। राहुल ने अंदर जाकर पूरे घटनाक्रम और परिवार की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली।

राहुल गांधी के गंभीर आरोप

मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "परिवार ने क्राइम नहीं किया। क्राइम इनके खिलाफ किया गया है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये अपराधी हैं। इनको घर में बंद कर रखा है, डरा रहे हैं।"

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, "ये सिर्फ न्याय मांग रहे हैं... इनको घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं। घर में लड़की है, जिसका ऑपरेशन होना है, उसे भी निकलने नहीं दे रहे हैं।" उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय सुनिश्चित करने और अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की और अपराधियों की 'रक्षा' न करने की बात कही।

मुलाकात से इनकार करने के सवाल पर राहुल ने दोहराया कि परिवार के सदस्यों ने उन्हें बताया कि "सरकार के लोगों ने उन्हें धमकाया और उनसे कहा कि राहुल गांधी से नहीं मिलना है। यह बात वीडियो पर कहिए।"

प्रशासन का पक्ष

राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन और मुलाकात से रोकने के आरोपों के बीच फतेहपुर के एडीएम सिटी अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, जिसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दी है। इसके अलावा मृतक के भाई और बहन को सरकारी नौकरी भी प्रदान की गई है। प्रशासन ने पुष्टि की कि मृतक की बहन कुसुम देवी को स्टाफ नर्स के रूप में आउटसोर्सिंग के आधार पर नियुक्त किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!