भारत में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बनकर तैयार,  जानें कब खुलेगा और क्या है इसकी खासियतें ?

Edited By Updated: 03 May, 2023 05:33 PM

india built world s tallest rail bridge 35 mt more than eiffel tower

लंबे इंतजार और कड़ी मेहनत के बाद दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल (चिनाब रेलवे पुल) भारत के जम्मू कश्मीर में बन कर तैयार हो गया है ।...

इंटरनेशनल डेस्कः  लंबे इंतजार और कड़ी मेहनत के बाद दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल (चिनाब रेलवे पुल) भारत के जम्मू कश्मीर में बन कर तैयार हो गया है । इस वक्त पूरी दुनिया की निगाहें दुनिया के सबसे ऊंचे पुल चिनाब रेलवे ब्रिज पर टिकी हैं। रेल मंत्रालय ने कहा है कि पुल दिसंबर 2023 के अंत या जनवरी 2024 तक आगंतुकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस पुल की खासियत सिर्फ इतनी नहीं है कि यह दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना रेल पुल है बल्कि इस इंजीनियरिंग मार्वेल से जुड़ी कई दिलचस्प तथ्य हैं। जम्मू और कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के निर्माण में भारत की इंजीनियरिंग कौशल ग्लोबल टीवी नेटवर्क, सीएनएन द्वारा विशेष उल्लेख किया है।

PunjabKesari

जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में चिनाब नदी के ऊपर 359 मीटर (लगभग 109 फीट) निर्मित चिनाब रेल ब्रिज, एफिल टॉवर से लगभग 35 मीटर लंबा है। 1,315 मीटर लंबा पुल एक व्यापक परियोजना का हिस्सा है जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे नेटवर्क द्वारा कश्मीर घाटी को सुलभ बनाना है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए, चिनाब रेल ब्रिज और व्यापक रेल लिंक परियोजना को सामाजिक एकीकरण और राजनीतिक प्रभाव के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में देखा जा सकता है, जो अलग-अलग क्षेत्रों को प्रमुख शहरों से जोड़ता है। विल्सन सेंटर में दक्षिण एशिया संस्थान के निदेशक माइकल कुगेलमैन ने कहा, "पुल और अधिक कनेक्टिविटी बनाने के लिए इसे नई दिल्ली द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए एक और बड़ी जीत के रूप में पेश किया जाएगा।"

PunjabKesari

 पुल की खासियतें

  • चिनाब नदी पर बना रेलवे ब्रिज 3 किलोमीटर लंबा और  1,178 मीटर ऊंचा है।
  • जम्मू कश्मीर के दो हिस्सों को जोड़ते इस पुल का एक हिस्सा रेयासी (Reasi) और दूसरा हिस्सा बक्कल, उधमपुर में है।
  • यह पुल पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है।
  • वर्तमान में चीन ते शुईपई नदी पर बना पुल 275 मीटर ऊंचा है  लेकिन चेनाब रेल पुल नदी तल से 359 मीटर ऊंचा है।
  • बादलों के ऊपर और ऊंचे पहाड़ों के बीच खड़ा यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहने वाले हवा का भी मुकाबला कर सकता है।
  •  इस पुल को इस तरह बनाया गया है कि  रिएक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता से भी भूकंप आए तो इसका बाल भी बांका नहीं होगा।   
  • निर्माण कंपनी का दावा है कि यह पुल करीब 120 साल तक खड़ा रह सकता है।
  • इस पुल पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकती है।
  • चिनाब रेलवे पुल में कुल 17 पिलर हैं और इसमें 28,660 मिट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है।

    PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!