जुलाई में कारों की मांग में सुस्ती ने ऑटो कंपनियों की तोड़ी कमर! फेस्टिव सीजन से पहले धीरे-धीरे वापसी की उम्मीद

Edited By Updated: 02 Aug, 2025 04:25 PM

india car sales july 2025 demand slowdown maruti mahindra tata hyundai kia

जुलाई 2025 में भारत में कारों की मांग में हल्की सुस्ती देखने को मिली है। पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री इस महीने भी तेजी पकड़ने में नाकाम रही। लगातार दो महीनों की गिरावट के बाद जुलाई में थोक बिक्री में सालाना आधार पर करीब 1 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई...

नेशनल डेस्क: जुलाई 2025 में भारत में कारों की मांग में हल्की सुस्ती देखने को मिली है। पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री इस महीने भी तेजी पकड़ने में नाकाम रही। लगातार दो महीनों की गिरावट के बाद जुलाई में थोक बिक्री में सालाना आधार पर करीब 1 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन खुदरा बिक्री यानी ग्राहकों को डिलीवरी अभी भी दबाव में रही। देश की प्रमुख सात कार कंपनियों ने मिलकर जुलाई में लगभग 3,29,113 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो घरेलू बाजार का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सा है। इनमें से चार कंपनियों की बिक्री या तो स्थिर रही या घट गई।

भारी बारिश और कमजोर ग्राहक भावना ने बढ़ाई मुश्किलें
जुलाई में ऑटो डीलरों ने बताया कि तेज बारिश और बाजार में नकदी की कमी के कारण कारों की बुकिंग और डिलीवरी प्रक्रिया धीमी रही। कई कंपनियों द्वारा छूट और ऑफर के बावजूद ग्राहक खरीदारी से बचते रहे। इस वजह से डीलरों के पास औसतन 53 दिनों का इन्वेंटरी स्टॉक बना रहा, जो सामान्य से अधिक है।

मारुति सुजुकी की बिक्री स्थिर, उम्मीदों में बढ़ोतरी
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई में 1,37,776 यूनिट्स डीलरों को भेजे, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग स्थिर हैं। जून में कंपनी की बिक्री पिछले 18 महीनों में सबसे कमजोर थी, इसलिए जुलाई की स्थिरता को राहत माना जा रहा है। कंपनी के बिक्री प्रमुख पार्थो बनर्जी ने बताया कि Wagon R की मांग में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है और आने वाले त्योहारों का सीजन इस कार की बिक्री को और बढ़ावा देगा। मारुति के मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जनवरी के बाद पहली बार तेजी देखी गई है, जो सकारात्मक संकेत है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने SUV सेगमेंट में बढ़त बनाई
एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने जुलाई में लगभग 50,000 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।

टाटा मोटर्स को बिक्री में गिरावट का सामना
टाटा मोटर्स की बिक्री जुलाई में 39,521 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत कम है। हालांकि, कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। टाटा ने जुलाई में 7,000 से अधिक इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

हुंडई, टोयोटा की बिक्री में गिरावट, किआ ने बढ़त बनाई
हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में जुलाई में 10 प्रतिशत की गिरावट आई और कंपनी ने करीब 44,000 यूनिट्स बेचीं। टोयोटा की बिक्री भी 1 प्रतिशत घटकर 29,159 यूनिट्स रही। वहीं, किआ इंडिया ने 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की और जुलाई में 22,135 यूनिट्स की बिक्री की। किआ की यह बढ़ोतरी हाल ही में लॉन्च हुई Carens Clavis और इसके इलेक्ट्रिक संस्करण की अच्छी मांग के कारण संभव हुई है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!