खालिस्तानी संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' की धमकी — वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने का ऐलान

Edited By Updated: 17 Sep, 2025 08:40 AM

indian consulate warned in canada now khalistani outfit issues fresh threat

एक खालिस्तानी संस्था ने भारत के वाणिज्य दूतावास को घेरने की धमकी दी है। “सिख फॉर जस्टिस” नामक इस समूह ने घोषणा की है कि वे 18 सितंबर, 2025 को वाणिज्य दूतावास की भारत गृहस्थी से 12 घंटे की घेराबंदी करेंगे। उन्होंने भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक का...

वैंकूवर: अमेरिका-आधारित खालिस्तानी संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' (SFJ) ने एक बार फिर भारत विरोधी गतिविधियों को हवा देते हुए गुरुवार (18 सितंबर) को वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने की धमकी दी है। संगठन ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और इंडो-कनाडाई समुदाय से अपील की है कि वे उस दिन दूतावास के आसपास न जाएं।

SFJ द्वारा जारी बयान और प्रचार सामग्री में कहा गया है कि यह 'घेराव' भारत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तौर पर किया जाएगा। इस अलगाववादी संगठन ने भारत के नए उच्चायुक्त दिनेश पटनायक का एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें उनके चेहरे पर टारगेट निशान (Target Mark) बनाया गया है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय समुदाय में चिंता का विषय बन गया है।

विदेश मंत्रालय सतर्क, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
भारत सरकार और विदेश मंत्रालय ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है। सूत्रों के अनुसार, कनाडा में भारतीय मिशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

भारत-कनाडा संबंधों पर असर
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब भारत और कनाडा के बीच पहले से ही कूटनीतिक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। हाल के महीनों में खालिस्तानी समर्थक गतिविधियों में वृद्धि और भारतीय मिशनों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!