अरब सागर में पलटा भारतीय पोत ‘जमना सागर', पाक नौसेना ने चालक दल के 9 सदस्यों को बचाया

Edited By Updated: 12 Aug, 2022 02:09 PM

indian ship jamna sagar capsized in arabian sea

पाकिस्तानी नौसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अरब सागर में एक पोत के पलट जाने के बाद उसके चालक दल के नौ भारतीय सदस्यों को डूबने से बचाया।

 

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तानी नौसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अरब सागर में एक पोत के पलट जाने के बाद उसके चालक दल के नौ भारतीय सदस्यों को डूबने से बचाया। पाकिस्तान नौसेना के जनसंपर्क महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि यह घटना नौ अगस्त को बलूचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर के पास उस समय हुई, जब भारतीय पोत ‘जमना सागर' डूब गया।

उसमें चालक दल के 10 सदस्य थे। बयान के अनुसार, नौसेना को पोत के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पाकिस्तान समुद्री सूचना केंद्र ने निकट मौजूद वाणिज्य पोत ‘एमटी क्रुइबेके' से भारतीय पोत के चालक दल को आवश्यक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया।

बयान में कहा गया वाणिज्य पोत ने अंतत: चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान नौसेना पोत को बाद में चालक दल के एक लापता सदस्य का शव मिला, जिसे पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया गया।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!