Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Jul, 2025 06:21 PM

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आज को एक बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो की अहमदाबाद-दीव फ्लाइट ATR76 के इंजन में उड़ान भरने से ठीक पहले आग लग गई। विमान में 60 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। जैसे ही विमान रनवे पर टेक ऑफ की तैयारी कर रहा था, पायलट ने खतरे के संकेत...
नेशनल डेस्क: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आज को एक बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो की अहमदाबाद-दीव फ्लाइट ATR76 के इंजन में उड़ान भरने से ठीक पहले आग लग गई। विमान में 60 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। जैसे ही विमान रनवे पर टेक ऑफ की तैयारी कर रहा था, पायलट ने खतरे के संकेत देखते ही तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी ‘Mayday’ कॉल भेजी और उड़ान रोक दी गई।
यह घटना सुबह करीब 11 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई। इमरजेंसी प्रोटोकॉल एक्टिवेट होते ही सभी यात्रियों को तुरंत विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल घटना की जांच DGCA द्वारा की जा रही है।
एक दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट में आग
मंगलवार को भी विमानन क्षेत्र में हादसा टल गया था। हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 में लैंडिंग के तुरंत बाद उसके ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) में आग लग गई थी। APU विमान की टेल में लगा होता है और इससे पूरी बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है। राहत की बात रही कि यात्री और क्रू मेंबर उतर चुके थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।
Mayday कॉल क्या होती है?
MAYDAY शब्द फ्रेंच के m’aider से लिया गया है, जिसका मतलब होता है – मुझे बचाओ। यह इमरजेंसी कॉल आमतौर पर रेडियो पर ATC या आसपास के अन्य विमानों को भेजी जाती है। जब किसी विमान या जहाज में गंभीर खतरा हो, तब पायलट Mayday सिग्नल देकर तुरंत मदद मांगता है।