LIC Break Record: LIC ने पॉलिसीधारकों का दिल जीता, 24 घंटे में किया ऐसा कमाल कि इंश्योरेंस सेक्टर में मची हलचल

Edited By Anu Malhotra,Updated: 28 May, 2025 10:18 AM

insurance company life insurance lic guinness world record

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर एक बार फिर से लोगों का भरोसा गहराता दिख रहा है। इसका ताजा उदाहरण है कंपनी की जबरदस्त तिमाही कमाई और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड- दोनों ने दिखा दिया कि LIC न केवल बीमा जगत की दिग्गज है, बल्कि...

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर एक बार फिर से लोगों का भरोसा गहराता दिख रहा है। इसका ताजा उदाहरण है कंपनी की जबरदस्त तिमाही कमाई और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड- दोनों ने दिखा दिया कि LIC न केवल बीमा जगत की दिग्गज है, बल्कि निवेशकों और पॉलिसीधारकों की पहली पसंद भी बनी हुई है। LIC ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा पॉलिसी बेचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं दूसरी ओर वित्तीय वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में एलआईसी ने ₹19,013 करोड़ का शानदार नेट प्रॉफिट दर्ज किया है - जो पिछले साल की तुलना में 38% अधिक है।

जनवरी से मार्च तिमाही में हुआ बड़ा मुनाफा
LIC ने हाल ही में शेयर बाजार को वित्तीय नतीजे साझा करते हुए बताया कि जनवरी से मार्च 2025 के बीच कंपनी की शुद्ध आय 19 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा ₹13,763 करोड़ था। हालांकि, इस दौरान कुल आय में कुछ गिरावट आई है और यह घटकर ₹2.41 लाख करोड़ रह गई, जो एक साल पहले ₹2.50 लाख करोड़ थी। इसी तरह नई पॉलिसियों से मिलने वाला प्रीमियम भी घटकर ₹11,069 करोड़ हो गया है, जो पिछली बार ₹13,810 करोड़ था।

प्रीमियम इनकम और सालाना मुनाफे में भी तेजी
हालांकि, जब पूरी तिमाही के दौरान सभी पॉलिसियों से प्राप्त प्रीमियम की बात करें, तो यह ₹79,138 करोड़ तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलआईसी का कुल मुनाफा 18% बढ़कर ₹48,151 करोड़ हो गया है, जबकि 2023-24 में यह ₹40,676 करोड़ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी ₹8.84 लाख करोड़ तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष ₹8.53 लाख करोड़ थी।

शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर?
एलआईसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹12 प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम डिविडेंड प्रस्तावित किया है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला अभी आना बाकी है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एलआईसी का नाम दर्ज
एलआईसी ने हाल ही में बीमा उद्योग में इतिहास रचते हुए एक दिन में सबसे ज्यादा पॉलिसी बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस खास दिन, एलआईसी के 4,52,839 एजेंट्स ने मिलकर 5,88,107 बीमा पॉलिसीज को सफलतापूर्वक इश्यू किया। कंपनी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने एजेंट्स के समर्पण, कुशलता, और पेशेवर नैतिकता को दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!