Edited By Radhika,Updated: 09 Sep, 2025 01:33 PM

Apple आज यानि की 9 सितंबर को अपने सालाना ग्रैंड शो के लिए तैयार है। कंपनी ने इस इवेंट को 'Awe-Dropping' का नाम दिया है। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स का कहना है कि इस नई सीरीज़ में कई सारे बेहतरीन व नए फीचर्स...
नेशनल डेस्क: Apple आज यानि की 9 सितंबर को अपने सालाना ग्रैंड शो के लिए तैयार है। कंपनी ने इस इवेंट को 'Awe-Dropping' का नाम दिया है। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स का कहना है कि इस नई सीरीज़ में कई सारे बेहतरीन व नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इस सीरीज़ में कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max नाम के चार नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं कि कौन- कौन से नए फीचर्स मिलने वाले हैं-
iPhone 17 सीरीज में ये खास फीचर्स मिलेंगे
बेहतर रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
लीक्स के अनुसार इस बार Apple अपने बेस मॉडल iPhone 17 में भी 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले दे सकता है। यह एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि इससे पहले कंपनी अपने बेस मॉडल में 60Hz का रिफ्रेश रेट ही देती थी। यह कदम Apple को Samsung जैसे ब्रांडों से मुकाबला करने में मदद करेगा, जो पहले से ही अपने मिड-रेंज और फ्लैगशिप फोन्स में 120Hz डिस्प्ले दे रहे हैं।

अपग्रेडेड टेलीफोटो और सेल्फी कैमरा
कैमरा लवर्स के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple अब टेलीफोटो लेंस को अपग्रेड करके 48MP का टेलीफोटो लेंस दे सकता है। यह फीचर अभी तक सिर्फ प्रो मॉडल्स में ही मिलता था, लेकिन इस बार बेस मॉडल iPhone 17 में भी इसके मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा सेल्फी कैमरे को भी बेहतर किया जाएगा और इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, जिससे सेल्फी की क्वालिटी और भी शानदार हो जाएगी।
नए AI फीचर्स का ऐलान
Apple भले ही AI के मामले में अन्य कंपनियों से थोड़ा पीछे चल रहा हो, लेकिन इस इवेंट में कंपनी Apple Intelligence के तहत कई नए AI फीचर्स का ऐलान कर सकती है। इन फीचर्स से फोन का परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होने की उम्मीद है।