Indian Railways News: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के नियम, अब ये करना होगा जरूरी

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 07:24 PM

irctc aadhaar verification ticket booking rule for first 15 minutes

भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर 2025 से सामान्य आरक्षण की शुरुआत के 15 मिनट तक केवल आधार-प्रमाणित यूजर्स को ही टिकट बुक करने की अनुमति देने का फैसला किया है। यह नियम पहले केवल तत्काल बुकिंग पर लागू था। इसका उद्देश्य बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और...

नेशनल डेस्क : भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। 1 अक्टूबर 2025 से किसी भी ट्रेन के लिए सामान्य आरक्षण बुकिंग के शुरुआती 15 मिनट में केवल आधार-प्रमाणित यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट या ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। वर्तमान में यह नियम केवल तत्काल बुकिंग पर लागू है। सामान्य बुकिंग रोजाना आधी रात 12:20 बजे से शुरू होती है और रात 11:45 बजे तक चलती है, जबकि एडवांस बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है।

नया नियम कैसे काम करेगा उदाहरण से समझें
इस बदलाव का उद्देश्य टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है। मान लीजिए, आपको नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस में 15 नवंबर के लिए टिकट बुक करनी है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग विंडो 16 सितंबर को आधी रात 12:20 बजे खुलेगी। अब, 12:20 बजे से 12:35 बजे तक इस ट्रेन के टिकट केवल वही यूजर्स बुक कर पाएंगे, जिनका IRCTC अकाउंट आधार वेरिफाइड होगा। यदि आपका अकाउंट आधार प्रमाणित नहीं है, तो आपको इन 15 मिनटों में बुकिंग करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

त्योहारों और शादी के सीजन में टिकटों के लिए मची मारामारी
त्योहारों जैसे दीपावली, छठ पूजा, होली और शादी के सीजन में सामान्य टिकट बुकिंग के लिए भी यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ आती है। बुकिंग विंडो खुलते ही टिकटों के लिए होड़ लग जाती है, जो तत्काल बुकिंग जितनी ही तीव्र होती है। यह नया नियम ऐसी स्थितियों में आधार वेरिफाइड यूजर्स को प्राथमिकता देकर प्रक्रिया को सुगम बनाने का प्रयास है।

तत्काल बुकिंग में जुलाई से लागू था आधार अनिवार्य नियम
बताते चलें कि भारतीय रेल ने इस साल जुलाई में ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य कर दिया था। इसके तहत IRCTC ऐप या वेबसाइट से तत्काल टिकट बुक करने के लिए यूजर का अकाउंट आधार वेरिफाइड होना आवश्यक है। यदि अकाउंट वेरिफाइड नहीं है, तो ऑनलाइन तत्काल बुकिंग संभव नहीं है। अब यह सुविधा सामान्य बुकिंग पर भी विस्तारित हो रही है।

यह बदलाव यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करवाएं ताकि बुकिंग में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!