Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Jul, 2024 01:14 PM

जियो की वेबसाइट पर 999 रुपए वाले प्लान पर 'Hero 5G' लिखा हुआ है। इस प्लान के तहत आप प्रीपेड रिचार्ज करवा सकते हैं। इस 999 रुपए प्लान में आपको 98 दिनों की वैलिडिटी में रोज का 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
नेशनल डेस्क: रिलायंस जियो ने अपने जियो यूजर्स के लिए 999 रुपए वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। दरअसल, टैरिफ बढ़ाने से पहले भी जियो कंपनी अपने यूजर्स को 999 रुपए वाला प्लान ऑफर करती थी, लेकिन बढ़ोतरी के बाद इस प्लान की कीमत 1199 रुपए हो गई थी। वहीं, अब जियो ने दोबारा 999 रूपए वाले प्लान लॉन्च कर दिया है। देखें अब इस प्लान में आपको कितनें GB डाटे मिलेगा और साथ में कौन-कौन से बेनिफिट मिलेंगे।
बता दें कि जियो की वेबसाइट पर 999 रुपए वाले प्लान पर 'Hero 5G' लिखा हुआ है। इस प्लान के तहत आप प्रीपेड रिचार्ज करवा सकते हैं। इस 999 रुपए प्लान में आपको 98 दिनों की वैलिडिटी में रोज का 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान के साथ ही आप Jio TV, Jio क्लाउड और Jio सिनेमा का लाभ ले पाएंगे। आपको इन सभी एप्स का एक्सेस मिलेगा।
जानें प्लान में और कौन से मिलेंगे बेनिफिट
कीमत- 999 रुपए
वैलिडिटी-98 दिन
डेटा- डेली 2 GB
कॉलिंग- अनलिमिटेड
SMS- दैनिक 100 SMS
अन्य फायदे- जियो टीवी, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा का एक्सेस
5G- उपलब्धता के आधार पर अनलिमिटेड 5G डेटा
इससे पहले वाले 999 रुपए प्लान में जियो यूजर्स को डेली 3 जीबी डेटा मिलता था, जबकि अब सिर्फ 2 जीबी डेटा ही मिलेगी। पुराने प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों के लिए होती थी। वहीं, एयरटेल की बात करें तो एयरटेल अपने यूजर्स को 979 रुपए का प्लान दे रहा है। जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है और इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते है।