Government Job Vacancy : DRDO में सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा, बिना फीस के 80 पदों के लिए आवेदन हुए शुरू

Edited By Updated: 13 Aug, 2025 01:58 PM

job vacancy  the dream of getting a government job in drdo will be fulfilled

DRDO के डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) ने ITI पास युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप के 80 पदों पर भर्ती निकाली है। यह उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन...

नेशनल डेस्क: DRDO के डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) ने ITI पास युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप के 80 पदों पर भर्ती निकाली है। यह उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Google Pay और PhonePe के cash back के पीछे छिपा है एक बड़ा खेल, जानिए क्यों मिलता है फ्री पैसा?

 

पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 80 पदों पर अप्रेंटिस की नियुक्ति की जाएगी। पदों का विवरण इस प्रकार है:

  • वेल्डर: 2 पद

  • टर्नर: 5 पद

  • मशीनिस्ट: 10 पद

  • फिटर: 12 पद

  • इलेक्ट्रॉनिक्स: 6 पद

  • इलेक्ट्रीशियन: 12 पद

  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट: 30 पद

  • कारपेंटर: 2 पद

  • फोटोग्राफर: 1 पद

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह बोले- 'हम जवानों को खोते हैं और फिर क्रिकेट खेलने चले जाते हैं, यह गलत है'

PunjabKesari

 

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। केवल रेगुलर उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार निर्धारित की जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से उनके आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा, यानी मेरिट के अनुसार चयन होगा। चयनित उम्मीदवारों को नियमों के तहत स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

जरूरी दस्तावेज और आवेदन शुल्क

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे, जिनमें पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट, 10वीं का सर्टिफिकेट, आईटीआई सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी शामिल हैं। इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, यानी आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है।

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।

  2. "Establishment" सेक्शन में "Defence Metallurgical Research Laboratory" खोजें।

  3. "Apply" लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

  4. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग-इन करके आवेदन फॉर्म भरें।

  5. फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!