Edited By Rohini Oberoi,Updated: 31 Dec, 2025 03:41 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर से सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवतियां बीच सड़क पर एक-दूसरे के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं। विवाद की वजह एक प्रेमी को बताया जा रहा है। गुस्से से भरी एक लड़की दूसरी को सड़क पर गिराकर पीटती...
Lovers’ Fight Viral : उत्तर प्रदेश के कानपुर से सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवतियां बीच सड़क पर एक-दूसरे के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं। विवाद की वजह एक प्रेमी को बताया जा रहा है। गुस्से से भरी एक लड़की दूसरी को सड़क पर गिराकर पीटती रही और चिल्लाती रही कि, "जिसे तू पहले भैया कहती थी, अब उसे बाबू क्यों बोल रही है?"
सरेआम हुई पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग
यह घटना कानपुर के यशोदा नगर बाईपास की बताई जा रही है। वीडियो में दिख रही दबंग युवती बर्रा इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। लगभग एक मिनट के इस वीडियो में हमलावर युवती दूसरी लड़की को कम से कम 11 थप्पड़ मारती है 2 बार लातें चलाती है और बाल पकड़कर सड़क पर घसीटती है। हैरानी की बात यह है कि सड़क पर लोग आते-जाते रहे और तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने भी पीड़ित लड़की को बचाने या बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की।
विवाद की जड़: 'भैया' से 'बाबू' तक का सफर
जानकारी के मुताबिक इस पूरी लड़ाई की जड़ एक युवक है। मारपीट करने वाली लड़की का आरोप है कि जिस लड़के से उसका प्रेम संबंध है दूसरी लड़की भी उसे प्रपोज कर रही थी। हमलावर लड़की का मुख्य गुस्सा इस बात पर था कि पीड़ित लड़की पहले उस युवक को 'भैया' कहकर बुलाती थी लेकिन अब उसने उसे 'बाबू' कहना शुरू कर दिया है। इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई जो बाद में हिंसक मारपीट में बदल गई।
पुलिस का क्या कहना है?
वीडियो के वायरल होते ही कानपुर पुलिस हरकत में आ गई है।
-
पहचान की कोशिश: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में है लेकिन अभी तक युवतियों की पहचान और उनके वर्तमान स्थान के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
-
नहीं हुई शिकायत: अब तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई लिखित शिकायत (FIR) दर्ज नहीं कराई गई है।
-
कार्रवाई का आश्वासन: पुलिस का कहना है कि वे जांच कर रहे हैं कि वीडियो कब का है। यदि कोई शिकायत मिलती है या शांति भंग होने का मामला पाया जाता है तो कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।