Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Jan, 2026 04:11 PM

कर्नाटक के दावणगेरे जिले से एक ऐसा हृदयविदारक मामला सामने आया है जहां एक महिला की बेवफाई और फरारी ने दो हंसते-खेलते परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। शादी के महज दो महीने बाद पत्नी के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने से आहत होकर पहले पति ने मौत को...
नेशनल डेस्क। कर्नाटक के दावणगेरे जिले से एक ऐसा हृदयविदारक मामला सामने आया है जहां एक महिला की बेवफाई और फरारी ने दो हंसते-खेलते परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। शादी के महज दो महीने बाद पत्नी के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने से आहत होकर पहले पति ने मौत को गले लगाया और फिर इस सदमे को बर्दाश्त न कर पाने के कारण शादी कराने वाले बिचौलिये (लड़की के मामा) ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस दोहरी त्रासदी के बाद मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
मंदिर जाने के बहाने प्रेमी संग हुई फरार
दावणगेरे के रहने वाले 30 वर्षीय हरीश की शादी दो महीने पहले सरस्वती नाम की युवती से हुई थी। 23 जनवरी को सरस्वती यह कहकर घर से निकली कि वह मंदिर जा रही है लेकिन वह वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने खोजबीन की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पता चला कि सरस्वती अपने पुराने प्रेमी शिवकुमार के साथ फरार हो गई है।
पति का टूटा भरोसा और खौफनाक कदम
हरीश को शादी से पहले ही सरस्वती के प्रेम प्रसंग के बारे में पता था इसके बावजूद उसने समाज और परिवार के खिलाफ जाकर उसे अपनाया और शादी की लेकिन भरोसे के इस कदर टूटने ने हरीश को मानसिक रूप से तोड़ दिया। हरीश ने एक भावुक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए जीवनलीला समाप्त कर ली।
यह भी पढ़ें: सेक्सवर्धक दवाएं खाकर पति जबरन बनाता था शारीरिक संबंध, तंग आकर बदल गई पत्नी की नियत फिर धीरे-धीरे...
एक और जान: बिचौलिये मामा ने भी दी जान
यह दुखद घटना यहीं नहीं रुकी। इस रिश्ते को तय कराने में सरस्वती के मामा रुद्रेश ने अहम भूमिका निभाई थी। अपनी भांजी के इस कदम और उसके कारण दामाद की आत्महत्या से रुद्रेश इतने आहत हुए कि वे गहरे तनाव में चले गए। सामाजिक लोकलाज और दुख के बोझ तले दबकर उन्होंने भी अपनी जान दे दी।
पुलिस की कार्रवाई और SC/ST एक्ट
दावणगेरे की एसपी उमा प्रशांत ने बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में दोनों मौतों का मुख्य कारण भावनात्मक दबाव और धोखा पाया गया है। पुलिस अब सरस्वती और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है ताकि घटना की पूरी कड़ियों को जोड़ा जा सके।