Edited By Pardeep,Updated: 25 Sep, 2022 03:15 AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान रविवार को अहमदाबाद की यात्रा करेंगे तथा गुजरात सरकार के सफाई कर्मियों, अस्थायी कर्मियों और युवाओं के साथ बातचीत करेंगे। भाजपा शासित गुजरात की अपनी
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान रविवार को अहमदाबाद की यात्रा करेंगे तथा गुजरात सरकार के सफाई कर्मियों, अस्थायी कर्मियों और युवाओं के साथ बातचीत करेंगे। भाजपा शासित गुजरात की अपनी इस यात्रा से पहले केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में समाज का हर वर्ग आशाभरी निगाहों से आम आदमी पार्टी (आप) की ओर देख रहा है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ कल मैं और भगवंत मान जी अहमदाबाद जा रहे हैं। वहां युवाओं, सफ़ाई कर्मचारियों और कच्चे कर्मचारियों के साथ हम संवाद करेंगे। आज गुजरात का हर तबका आम आदमी पार्टी को ही अपनी उम्मीद मानता है।''
हाल में आप संयोजक गुजरात में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की अगुवाई करने और उसकी चुनाव तैयारी को दुरूस्त करने के लिए हर सप्ताह वहां का दौरा कर रहे हैं। गुजरात में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।