Parliament Monsoon Session: खरगे बोले- पहलगाम हमले के आतंकी अभी तक नहीं पकड़े गए

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 11:48 AM

kharge said the terrorists of pahalgam attack have not been caught yet

आज राज्यसभा में तीन नए नॉमिनेटेड (मनोनीत) सदस्यों ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. ये सदस्य हैं डॉक्टर मीनाक्षी जैन, सी. सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला. राज्यसभा के सभापति (चेयरमैन) जगदीप धनखड़ ने इन तीनों सदस्यों को शपथ दिलाई. राष्ट्रपति...

नेशनल डेस्क: आज लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. यह हंगामा मुख्य रूप से 'ऑपरेशन सिंदूर' और बिहार में वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण (वोटर लिस्ट में बदलाव और नई लिस्ट बनाने की प्रक्रिया) पर चर्चा की मांग को लेकर हुआ. लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्षी सदस्य तुरंत वेल (सदन के बीच का खाली स्थान) में आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वे इन दोनों मुद्दों पर सदन में तुरंत चर्चा चाहते थे. विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे और नारेबाजी के कारण, स्पीकर ओम बिरला के पास सदन की कार्यवाही को स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था. अब सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे फिर से शुरू होगी. यह देखना होगा कि क्या विपक्ष अपने रुख पर कायम रहता है और इन मुद्दों पर चर्चा हो पाती है.

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 

आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने दो बड़े मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए सदन में नोटिस दिया और अपनी बात रखी। खड़गे ने सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा उठाया जो 22 अप्रैल को हुआ था. उन्होंने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी हमलावर आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए हैं और न ही मारे गए हैं. खड़गे ने बताया कि खुद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने यह माना है कि इस हमले में खुफिया एजेंसियों की तरफ से कोई चूक (इंटेलिजेंस फेल्योर) हुई थी. उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मामले में सदन को पूरी जानकारी दी जानी चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर भी उठाए सवाल- 

इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर भी सवाल उठाया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि उनके हस्तक्षेप (हस्तक्षेप) से कोई युद्ध समाप्त हुआ है. खड़गे ने कहा कि ट्रंप ने यह बात 24 बार कही है और यह देश के लिए बहुत अपमानजनक है. उन्होंने इस मामले पर भी सरकार से स्पष्टीकरण और सदन में चर्चा की मांग की.खड़गे ने जोर देकर कहा कि उन्होंने ये सभी मुद्दे राज्यसभा के नियम 267 के तहत चर्चा के लिए उठाए हैं, जो नियमों के पूरी तरह अनुकूल है.

राज्यसभा में नए नॉमिनेटेड सदस्यों ने ली शपथ- 

आज राज्यसभा में तीन नए नॉमिनेटेड (मनोनीत) सदस्यों ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. ये सदस्य हैं डॉक्टर मीनाक्षी जैन, सी. सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला. राज्यसभा के सभापति (चेयरमैन) जगदीप धनखड़ ने इन तीनों सदस्यों को शपथ दिलाई. राष्ट्रपति द्वारा इन सदस्यों को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है, जिसके बाद उन्होंने आज औपचारिक रूप से अपनी जिम्मेदारी संभाली

लोकसभा स्पीकर बोले: 'सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार, हंगामा बंद करें'

आज लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के लगातार हंगामे के बीच, स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की. उन्होंने विपक्षी सांसदों से अपनी सीटों पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. स्पीकर बिरला ने जोर देकर कहा कि जिन भी विषयों पर विपक्ष चर्चा चाहता है, उन सभी पर बात होगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी मुद्दे नियमों और प्रक्रियाओं के तहत उठाए जाएंगे, उन पर बहस की जाएगी. बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि प्रश्नकाल के बाद इन विषयों पर चर्चा के लिए समय दिया जाएगा, और सरकार हर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार है. ओम बिरला ने सांसदों को याद दिलाया कि जनता ने उन्हें सदन में नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा है, बल्कि गंभीर चर्चा और बहस के लिए भेजा है. उन्होंने बार-बार सदस्यों से अपनी सीटों पर वापस जाने का आग्रह किया ताकि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके.

 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!