लाखों लोगों ने पोर्ट किए BSNL के सिम, निजी कंपनियों के टैरिफ बढ़ने से फिर चमकी किस्मत

Edited By Updated: 13 Jul, 2024 09:25 AM

lakhs of people ported their sim to bsnl

देश में  एक दौर था जब भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) का सिम हासिल करने के लिए लंबी कतारें लगती थी, उसके बाद वह दौर भी आया जब बी.एस.एन.एल. निजी कंपनियों के आगे बौना साबित हो गया और इस ग्राहकों ने अपने मोबाइल नंबर निजी टेलीकॉम ऑपरेटर को पोर्ट...

नेशनल डेस्क: देश में  एक दौर था जब भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) का सिम हासिल करने के लिए लंबी कतारें लगती थी, उसके बाद वह दौर भी आया जब बी.एस.एन.एल. निजी कंपनियों के आगे बौना साबित हो गया और इस ग्राहकों ने अपने मोबाइल नंबर निजी टेलीकॉम ऑपरेटर को पोर्ट करा दिए। दरअसल सरकार की नीतियों के चलते यह निजी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा ही नहीं कर पाया। अलबत्ता अब बी.एस.एन.एल. के पास कमाई का एक और मौका हाथ लगा है जब देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां, जियो, एयरटेल और वी.आई. (वोडाफोन), ने इसी महीने से अपने बढ़े हुए टैरिफ लागू कर दिए। टैरिफ में बढ़ोतरी इतनी ज्यादा है कि लाखों लोग सस्ते प्लान के लिए अपने सिम बी.एस.एन.एल. में पोर्ट करवा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाला गुस्सा
जियो और एयरटेल के बढ़े हुए दाम 3 जुलाई से लागू हो गए, जबकि वी.आई.  के दाम 4 जुलाई से लागू हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जियो ने की है, जिसने अपने प्लान के दाम 12 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। एयरटेल ने 11 से 21 प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जबकि वी.आई. ने 10 से 21 प्रतिशत तक दाम बढ़ाए हैं। इस वृद्धि से सबसे ज्यादा नाराजगी जियो को लेकर है, जिसके कारण लोग अब बी.एस.एन.एल. की तरफ रुख कर रहे हैं। सभी टॉप प्राइवेट कंपनियों ने मासिक , त्रैमासिक और वार्षिक रिचार्ज प्लान में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है। एक साथ टैरिफ में वृद्धि के कारण लोगों में काफी असंतोष है और वे सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक्स  पर बॉयकॉट जियो ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग जियो के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं।

बी.एस.एन.एल. लांच कर रहा है नए प्लान
बी.एस.एन.एल. नए प्लान पेश करके और अपने मौजूदा प्लान में अतिरिक्त लाभ देकर इस स्थिति का फायदा उठा रहा है। राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी अगले महीने देश भर में अपनी 4 जी सेवाएं भी लॉन्च कर सकती है। बी.एस.एन.एल. अपने मौजूदा यूजर्स और नए यूजर्स दोनों के लिए आकर्षक प्लान पेश कर रहा है, जो अब अपने मौजूदा नेटवर्क को बी.एस.एन.एल. में पोर्ट करने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि बी.एस.एन.एल. के प्लान नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर और असम को छोड़कर पूरे देश में लागू होंगे। बी.एस.एन.एल. नेटवर्क 4 जी नेटवर्क तक ही सीमित है, जबकि इसके प्रतिस्पर्धी 5जी नेटवर्क पर चले गए हैं।

लोग तलाश रहे हैं किफायती प्लान
प्राइवेट कंपनियों के बढ़े हुए दामों के बाद अब लोग सस्ता और किफायती विकल्प तलाश रहे हैं। बी.एस.एन.एल. के पास उपयोगकर्ताओं के लिए कई किफायती प्लान्स पहले से मौजूद हैं। अगर कम पैसों में लंबी वैधता वाला रिचार्ज करवाना है, तो 397 रुपये वाला प्लान सही रहेगा। इसमें 150 दिन की वैधता मिलेगी।

पॉपुलर मंथली प्लान
-रिचार्ज: 199 रुपये का
-पैक की वैधता: 30 दिन
-कुल डेटा: 60 जीबी
-हाई स्पीड डेटा: 2 जीबी/प्रतिदिन
-वॉइस कॉल: अनलिमिटेड
-एसएमएस: 100 एसएमएस/प्रतिदिन

बिना फीस दिए ऐसे करवा सकेंगे नंबर पोर्ट
अपने सिम को बी.एस.एन.एल. में पोर्ट करने के लिए सबसे पहले, आपको 1900 पर एक एसएमएस भेजकर एक यूनिक पोर्टिंग कोड (यू.पी.सी.) प्राप्त करना होगा। ‘पोर्ट स्पेस 10 अंकों का मोबाइल नंबर’ लिखें। जम्मू-कश्मीर प्रीपेड ग्राहकों के मामले में, किसी को एसएमएस भेजने के बजाय 1900 पर कॉल करना होगा। सभी सेवा क्षेत्रों के लिए अनुरोध की तारीख से या नंबर पोर्ट आउट होने तक यू.पी.सी. 15 दिनों के लिए मान्य रहेगा।इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए  बी.एस.एन.एल. ग्राहक सेवा केंद्र/ऑथराइज्ड फ्रेंचाइजी/रिटेलर के पास जाना होगा। इसके बाद आपको ग्राहक आवेदन पत्र भरना होगा और सिम पोर्ट करने के लिए आवश्यक फीस का भुगतान करना होगा। कंपनी  बी.एस.एन.एल. में पोर्ट करने के लिए कोई फीस नहीं लेगी। इसके बाद आपको एक नया  बी.एस.एन.एल. सिम कार्ड जारी किया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!