Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Aug, 2025 01:37 PM

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 40 वर्षीय कबाड़ कारोबारी की उसकी लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह वारदात तब हुई जब कारोबारी अपनी बीमार पत्नी से फोन पर बात कर रहा था...
नेशनल डेस्क। गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 40 वर्षीय कबाड़ कारोबारी की उसकी लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह वारदात तब हुई जब कारोबारी अपनी बीमार पत्नी से फोन पर बात कर रहा था जिस पर उसकी पार्टनर ने आपत्ति जताई।
पत्नी से बात करने पर था विवाद
मृतक की पहचान हरीश शर्मा के रूप में हुई है जो अपनी लिव-इन पार्टनर यशमीत कौर के साथ पिछले एक साल से किराए के फ्लैट में रह रहा था। हरीश शादीशुदा था और उसकी पत्नी व दो बेटियां गांव में रहती थीं। हरीश की पत्नी पिछले कुछ समय से बीमार थी जिस वजह से वह अक्सर उससे फोन पर बात करता था। इसी बात को लेकर यशमीत कौर को आपत्ति थी और दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था।
यह भी पढ़ें: यहां के मर्द 80 साल की उम्र में भी 10 बच्चे पैदा करने का रखते हैं दम, जानिए किस चीज से मिलता है इन्हे स्टेमिना
दोस्त पर भी लगा साजिश का आरोप
पुलिस के अनुसार शनिवार रात हरीश जब अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था तब यशमीत ने गुस्से में आकर उसके सीने में चाकू घोंप दिया। हरीश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हर रात नया मर्द: 1 या 2 नहीं बल्कि 8 शादीशुदा पुरुषों के साथ मनाती सुहागरात फिर कहती- मैं दूसरी...
घटना के समय हरीश का एक दोस्त विजय उर्फ सेठी भी घर में मौजूद था। हरीश के भतीजे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि यशमीत और विजय ने मिलकर साजिश के तहत हरीश की हत्या की है। पुलिस ने यशमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और विजय उर्फ सेठी की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।