परिवारों से शादी की इजाज़त न मिलने पर प्रेमी जोड़ने ने की आत्महत्या

Edited By Updated: 17 Oct, 2025 11:53 PM

lovers commit suicide after their families refuse to allow them to marry

सहारनपुर ज़िले में शादी की इजाजत नहीं मिलने की वजह से एक प्रेमी जोड़े ने शुक्रवार को कथित तौर पर ज़हर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना सरसावा के अन्तर्गत ग्राम सुआखेडी निवासी गौरव (26) और...

नेशनल डेस्क: सहारनपुर ज़िले में शादी की इजाजत नहीं मिलने की वजह से एक प्रेमी जोड़े ने शुक्रवार को कथित तौर पर ज़हर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना सरसावा के अन्तर्गत ग्राम सुआखेडी निवासी गौरव (26) और काजल (25) के बीच प्रेम सम्बध था और दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिवार इस शादी के लिये तैयार नहीं थे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम दोनों मोटरसाइकिल से रेलवे अण्डरपास के निकट पहुंचे और दोनों ने वहीं पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और वे वहीं पर गिर गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । जैन ने बताया कि दोनों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज, पिलखनी में भेज दिया गया।

इस बीच दोनों के परिवार भी वहां पहुंच गये और उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन उन्हें चिलकाना के एक निजी अस्पताल गये जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!