'माननीय ठोक दो सीएम...', अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर भड़कीं महुआ मोइत्रा

Edited By Updated: 13 Apr, 2023 08:34 PM

mahua moitra furious over atiq ahmed s son asad s encounter

अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद विपक्षी दलों द्वारा लगातार योगी आदित्यनाथ और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा जा रहा है

नेशनल डेस्कः अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद विपक्षी दलों द्वारा लगातार योगी आदित्यनाथ और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इसी कड़ी में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की कूद चुकी है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी आदित्यनाथ की एनकाउंटर पॉलिसी की तुलना जंगल राज से की है।

महुआ मोइत्रा ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि मिस्टर अजय बिष्ट जिनका दूसरा नाम ‘मिस्टर ठोक दो’ था। इसलिए ऐसे सज्जन व्यक्ति के अंतर्गत इस तरह की अराजकता, जंगलराज, एनकाउंटर के जरिए हत्याएं हमेशा फलती फूलती हैं। इसलिए ऐसा अब भी हो रहा है। बता दें कि कि इससे पहले अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी भी इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर चुके हैं।

बसपा सांसद ने कहा- मिट्टी में मिलाने का गुरूर
अतीक अहमद के बेटे असद को आज झांसी में एक एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया। इस मामले पर बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा मिट्टी में मिलाने का गुरूर। अतीक अहमद के बेटे की न्यायेतर हत्या सत्ता के घिनौने अहंकार, न्यायिक प्रक्रिया और कानून को दरकिनार करने का एक और उदाहरण है। तथाकथित मुठभेड़ पर जश्न देश की न्याय व्यवस्था का मजाक है। बता दें कि इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव पहले ही राज्य सरकार पर निशाना साध चुके हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात
असद के एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा धर्म देखकर एनकाउंटर कराती है। कोर्ट और जज किस लिए हैं। अगर यही करना है तो अदालतों को बंद कर दें। उन्होंने इसी कड़ी में राजस्थान के नासिर और जुनैद हत्याकांड पर कहा कि क्या भाजपा वाले नासिर और जुनैद के हत्यारों को भी गोली मारेंगे, नहीं क्योंकि ये मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया कि संविधान का एनकाउंटर करने की कोशिश की जा रही है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!