मुंबई में बड़ा रेल हादसा टला: बदलापुर-वांगणी के बीच पटरी में दरार से हड़कंप, सेंट्रल लाइन प्रभावित...यात्री परेशान

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 01:15 PM

major railway accident averted in mumbai panic due to crack in track

मुंबई में बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बदलापुर और वांगणी के बीच रेल पटरी में दरार देखी गई, जिसके बाद इस रूट पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को तुरंत रोक दिया गया। इस घटना से सेंट्रल लाइन की लोकल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं और ऑफिस...

नेशनल डेस्क: मुंबई में बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बदलापुर और वांगणी के बीच रेल पटरी में दरार देखी गई, जिसके बाद इस रूट पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को तुरंत रोक दिया गया। इस घटना से सेंट्रल लाइन की लोकल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं और ऑफिस जाने के पीक ऑवर में हजारों यात्री परेशानी में पड़ गए।

कैसे टला बड़ा हादसा?
रेलवे कर्मचारियों ने सुबह की गश्त के दौरान पटरी में यह दरार देखी और बिना देर किए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। इसके बाद इस दरार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगे। एक साझा किए गए वीडियो में सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी प्रभावित सेक्शन में मरम्मत का काम करते दिखाई दिए, जो युद्धस्तर पर जारी था।

लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित
पटरी में दरार के कारण कई लोकल ट्रेनें जो करजत की ओर जा रही थीं, उन्हें बदलापुर पर ही रोका गया और वापस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर मोड़ दिया गया। इससे मुंबई की सेंट्रल लाइन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई।

केवल लोकल ट्रेनें ही नहीं, बल्कि लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं भी इस घटना से प्रभावित हुईं। एक एक्स (पहले ट्विटर) यूजर ने जानकारी दी कि मुंबई-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस कल्याण के पास करीब 30 मिनट तक रुकी रही। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह देरी बदलापुर-वांगणी सेक्शन में ट्रैक में आई समस्या के कारण ही हुई थी।

सेंट्रल रेलवे का आधिकारिक बयान
सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग), मुंबई मंडल की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया, "बदलापुर-वांगणी सेक्शन में ट्रैक से संबंधित समस्या के कारण ट्रेन सेवाएं बाधित हुई थीं। मरम्मत का काम तुरंत शुरू किया गया और अब ट्रैक सुरक्षित है। ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू हो गया है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।"

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए निगरानी और मरम्मत व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!