28 साल के इस युवक पर मार्क जकरबर्ग ने खर्च किए 1,22,913 करोड़, वहज जान रह जाएंगे दंग

Edited By Updated: 18 Jul, 2025 05:04 PM

mark zuckerberg spent 1 22 913 crores on this 28 year old young man

Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने AI इंडस्ट्री में बड़ा कदम उठाते हुए नई Super Intelligence यूनिट बनाई है। इस यूनिट का मकसद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को पीछे छोड़ना है। इस यूनिट की कमान अब 28 साल के Alexandr Wang को सौंपी गई...

नेशनल डेस्क : Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने AI इंडस्ट्री में बड़ा कदम उठाते हुए नई Super Intelligence यूनिट बनाई है। इस यूनिट का मकसद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को पीछे छोड़ना है। इस यूनिट की कमान अब 28 साल के Alexandr Wang को सौंपी गई है। Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने इस यूनिट के लिए टेक इंडस्ट्री के दिग्गज लोगों को मोटे पैकेज देकर शामिल किया है। उदाहरण के तौर पर, Apple के पूर्व कर्मचारी Ruoming Pang को Meta ने लगभग 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1,600 करोड़ रुपये) का पैकेज देकर जोड़ा है।

Meta और Scale AI की बड़ी डील

Meta ने हाल ही में एक बड़ी डील की है, जिसके तहत वह Scale AI में 14.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगी और कंपनी में 49% हिस्सेदारी लेगी। इसी डील के तहत Alexandr Wang, Meta की नई Super Intelligence यूनिट के चीफ बनेंगे। Meta की ओर से इस पार्टनरशिप की आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है। यह डील Meta के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी डील है। इससे पहले 2014 में कंपनी ने WhatsApp को 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था।

Scale AI क्या है?

Scale AI की शुरुआत 2016 में हुई थी। इस कंपनी का काम बड़े पैमाने पर डेटा प्रोवाइड करना है, जिसका इस्तेमाल एडवांस्ड AI मॉडल्स को ट्रेन करने में किया जाता है। साल 2024 तक कंपनी की वैल्यू लगभग 14 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुकी थी।

Alexandr Wang कौन हैं?

Alexandr Wang का जन्म 1997 में न्यू मैक्सिको में हुआ था। उनके माता-पिता चीन से आए थे और दोनों ही फिजिसिस्ट थे, जिन्होंने अमेरिकी एयरफोर्स के लिए काम किया। Wang ने 2022 में एक TED Talk के दौरान बताया था कि उनके माता-पिता Los Alamos National Lab के ब्रिलियंट साइंटिस्ट थे। Wang बचपन से ही मैथ्स और कोडिंग में होशियार रहे। 6वीं क्लास में उन्होंने नेशनल मैथ और कोडिंग कॉम्पिटिशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पढ़ाई बीच में छोड़ बनाई कंपनी

Wang ने अमेरिका के मशहूर MIT (Massachusetts Institute of Technology) में पढ़ाई शुरू की लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने Scale AI की स्थापना की और कुछ ही सालों में इसे AI इंडस्ट्री की बड़ी कंपनी बना दिया। साल 2021 में वे सिर्फ 24 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड अरबपति (बिलियनेयर) बन गए।

अब Meta के साथ निभाएंगे नई जिम्मेदारी

अब Alexandr Wang, Meta की नई Super Intelligence यूनिट को लीड करेंगे और AI इंडस्ट्री में Meta को सबसे आगे ले जाने की कोशिश करेंगे।


 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!