बेहद सेफ है Maruti Suzuki Dzire, Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में फिर मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Edited By Parminder Kaur,Updated: 12 Jun, 2025 12:38 PM

maruti dzire again gets 5 star rating in bharat ncap crash test

Maruti Suzuki Dzire ने एक बार फिर अपनी सेफ्टी का लोहा मनवाया है। इस बार भारत के अपने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो भारतीय सड़कों पर इसकी मजबूती और भरोसेमंदता को पुष्ट करती है।

ऑटो डेस्क. Maruti Suzuki Dzire ने एक बार फिर अपनी सेफ्टी का लोहा मनवाया है। इस बार भारत के अपने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो भारतीय सड़कों पर इसकी मजबूती और भरोसेमंदता को पुष्ट करती है।

PunjabKesari

शानदार सेफ्टी प्रदर्शन

भारत NCAP क्रैश टेस्ट में डिजायर ने वयस्कों की सुरक्षा के लिए 32 में से 29.46 अंक हासिल किए हैं और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 41.57 अंक प्राप्त किए। ये आंकड़े बताते हैं कि मारुति डिजायर बड़े और बच्चों, दोनों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने डिजायर को पिछले साल ही लॉन्च किया था। लॉन्च से पहले नवंबर में हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में भी इसे 5-स्टार रेटिंग मिली थी। उस समय इसे वयस्कों की सुरक्षा के लिए 34 में से 31.24 अंक और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 39.20 अंक मिले थे। अब घरेलू टेस्ट में भी इसने यह कामयाबी दोहराई है।

PunjabKesari

फीचर्स और सुरक्षा

मारुति सुजुकी डिजायर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है और इसका सीधा मुकाबला Honda Amaze और Hyundai Aura जैसी गाड़ियों से है। इसमें सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं है। डिजायर को 5वीं जनरेशन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें सुरक्षा के लिए कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 6 एयरबैग्स, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), हिल होल्ड असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD, 360 डिग्री व्यू कैमरा, डे/नाइट IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), ऑटो डोर लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट,  रिवर्स पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) शामिल है।

दमदार इंजन और शानदार माइलेज

PunjabKesari

मारुति सुजुकी डिजायर में 1200cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 82 PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आता है। खास बात यह है कि इसमें CNG का ऑप्शन भी मिलता है, जो इसे और भी किफायती बनाता है।

पेट्रोल माइलेज: 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर तक

CNG माइलेज: 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक

ये आंकड़े डिजायर को रोज़ाना के इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन कार बनाते हैं।

आरामदायक स्पेस और बूट क्षमता

डिजायर में काफी अच्छा स्पेस दिया गया है, जिसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें हेडरूम और लेगरूम की कोई कमी नहीं है, जिससे लंबी यात्राएं भी आरामदायक रहती हैं। इसके बूट में भी पर्याप्त जगह मिलती है, जहां आप अपना ज़रूरी सामान आसानी से रख सकते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!