Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Jun, 2025 03:56 PM

मथुरा में आज एक बड़ा और भयावह हादसा हो गया जहाँ एक साथ कई मकान ज़मींदोज़ हो गए. यह घटना तब हुई जब एक टीले को समतल करने का काम चल रहा था. इस हादसे में मकानों के भीतर रह रहे लोगों के साथ-साथ पास में चल रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी मलबे के नीचे...
नेशनल डेस्क। मथुरा में आज एक बड़ा और भयावह हादसा हो गया जहाँ एक साथ कई मकान ज़मींदोज़ हो गए. यह घटना तब हुई जब एक टीले को समतल करने का काम चल रहा था. इस हादसे में मकानों के भीतर रह रहे लोगों के साथ-साथ पास में चल रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी मलबे के नीचे दब गए. आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे 15 से 20 लोग दबे हो सकते हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एक युवक को निकाला गया
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुँच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है. मलबे से अब तक एक युवक को बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है जबकि एक घायल महिला को उसके परिजन बाइक से अस्पताल ले गए. प्रशासन का पूरा ध्यान मलबे में दबे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने पर है.
टीले को समतल करने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा अमरीश टीले पर हुआ जहाँ सुनील चेन, राम अग्रवाल, प्रदीप शर्मा और रीतेश सहित छह लोगों की साझेदारी वाली ज़मीन पर प्लॉटिंग का काम चल रहा था. बुलडोजर से टीले को समतल किया जा रहा था तभी अचानक टीला खिसक गया और कई मकान इसकी चपेट में आकर ज़मींदोज़ हो गए.
यह दुर्घटना मथुरा के मसानी चौराहा से चौक बाज़ार जाने वाले रास्ते पर हुई है जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.